डीएम ने दिया जांच का आदेश
Advertisement
शिक्षक दिवस पर शिक्षिका से किया दुर्व्यवहार
डीएम ने दिया जांच का आदेश सीतामढ़ी : शिक्षक दिवस पर एक महिला शिक्षिका के साथ दुर्व्यवहार की शिकायत मिलने पर नव पदस्थापित डीएम अभिलाषा कुमारी शर्मा ने गंभीरता से लेते हुए जांच का आदेश दी है. क्या है मामला: मध्य विद्यालय थुम्मा द्वितीय में शिक्षिका के पद पर कार्यरत रश्मि रूपम ने बताया है […]
सीतामढ़ी : शिक्षक दिवस पर एक महिला शिक्षिका के साथ दुर्व्यवहार की शिकायत मिलने पर नव पदस्थापित डीएम अभिलाषा कुमारी शर्मा ने गंभीरता से लेते हुए जांच का आदेश दी है.
क्या है मामला: मध्य विद्यालय थुम्मा द्वितीय में शिक्षिका के पद पर कार्यरत रश्मि रूपम ने बताया है कि वह गुरुवार को ससमय विद्यालय पहुंची. जहां विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक अजय कुमार ने उनके आने के बाद विद्यालय में बाहरी मर्दो को बुलाकर जमघट लगाया लिया. प्रधानाध्यापक ने पूर्व के मामले को लेकर अपमानजनक शब्दों का इस्तेमाल करते हुए उसे स्कूल से भागने की धमकी दी. जिसकी सूचना देने पर स्थानीय बीडीओ ने बाहर होने की बात कह मोबाइल रख दिया गया. डीइओ के भी कॉल रिसिव नहीं करने पर वही डीएम को शिकायत कर रही है.
शिक्षिका का कहना है कि विद्यालय में कार्यरत किसी शिक्षक के उपस्थित न होने पर विद्यालय के प्रधान द्वार इस तरह के आचरण से वह अपने आप को असुरक्षित महसूस कर रही है. जिस कारण वह अपनी सुरक्षा को लेकर विद्यालय छोड़ने पर विवश हो रही है. रश्मि ने कारण स्पष्ट करते हुए बताया है कि विगत डेढ़ वर्षों से वह अपने वेतन की गुहार लगाते हुए विभाग से लेकर सभी अधिकारियों के दफ्तर का चक्कर काट रही है. वह राष्ट्रीय महिला आयोग से भी न्याय की गुहार लगा चुकी है.
जिसकी प्रतिलिपि प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री, मनवाधिकार आयोग समेत शिक्षा विभाग के तिरहुत प्रमंडल के शिक्षा उप निदेशक को भी दिया गया था. जिसपर त्वरित कार्रवाई करते हुए शिक्षा उप निदेशक डॉ संगीता सिन्हा द्वारा मामले के निष्पादन के लिए बीइओ इंद्रशेखर, प्रभारी प्रधानाध्यापक अजय कुमार व पीड़ित शिक्षिका रश्मि रूपम को कार्यालय बुलाया गया था. जहां आरडीडी की सुनवाई में शिक्षिका का वेतन अकारण बंद किये जाने पर प्रधानाध्यापक व बीइओ को फटकार लगायी गयी थी. मानसिक तनाव व आर्थिक तंगी के कारण शिक्षिका दो बार यक्ष्मा रोग से पीड़ित हो चुकी है. शिकायत वापस लेने के लिए प्रधानाध्यापक द्वारा उसे मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement