दहशत :शटर व ताला काट कर चोरों नेदिया घटना को अंजाम
चोरी गयी सामग्री में 28 कीमती मोबाइल भी शामिल
सीतामढ़ी :नगर के डुमरा रोड मेहसौल चौक के समीप स्थित बासु मोबाइल एंड कंप्यूटर नामक मोबाइल दुकान में चोरों ने भीषण चोरी को अंजाम दिया है. मेहसौल ओपी पुलिस की रात्रि गश्ती को ठेंगा दिखाकर अज्ञात चोरों ने सोमवार की रात दुकान का शटर व ताला काटकर लाखों के सामान की चोरी कर ली.
चोरी गयी सामग्री में 28 कीमती मोबाइल भी शामिल है. इस संबंध में दुकान मालिक ओपी क्षेत्र के शांतिनगर मोहल्ला निवासी रामनरेश सिंह के पुत्र नीरज कुमार सिंह ने मंगलवार को ओपी के माध्यम से नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. प्राथमिकी में दुकान मालिक ने कहा है कि वह 19 अगस्त 2019 की रात्रि आठ बजे अपनी दुकान बंद कर घर चला गया. सुबह 6.30 बजे बगलगीर दुकानदार ने मोबाइल पर सूचना दी कि आपके दुकान में चोरी हो गयी है.
दुकान में आने पर सामान बिखरा हुआ पाया. दुकान में रखा 28 मोबाइल गायब था. वहीं अन्य सामग्रियों को भी गायब पाया गया. सूचना मिलने पर मेहसौल ओपी की पुलिस ने छानबीन की. चोरों ने दुकान के शटर व ताला काटकर चोरी को अंजाम दिया है. मालूम हो कि जहां चोरी की घटना हुई है, उक्त इलाके में देर रात तक चहलकदमी रहती है. चोरी की उक्त घटना से आसपास के दुकानदारों में दहशत है. लोग पुलिस की गश्ती पर सवाल खड़े कर रहे हैं. बताते चले कि लगभग डेढ़ वर्ष पूर्व चोरों ने डुमरा रोड स्थित साची मेडिकल नामक दुकान में भी चोरी को अंजाम दिया था, जिसका सुराग ढूंढने में पुलिस अब तक विफल साबित हुई है.