प्रशासनिक पहल को लेकर
टकटकी लगाये बैठे हैं ग्रामीण
सीतामढ़ी : डुमरा प्रखंड के मेथौरा बाजार के समीप मंगलवार को अचानक पीसीसी सड़क ऊपर उठ जाने की घटना को लेकर गांव के लोगों में भय का माहौल बढ़ता जा रहा है.
ग्रामीण इसे दैवीय प्रकोप मान रहे है. मुखिया राजेश वात्सयान ने बताया कि दैवीय प्रकोप की आशंका से गांव के लोग भयभीत है. वह अब दैवीय प्रकोप से मुक्ति पाने के लिए रामधुन कर रहे है. ताकि किसी तरह के दैवीय प्रकोप से बचा जा सके. ग्रामीणों के डर को देखते हुए उन्होंने जिला आपदा पदाधिकारी मनीष कुमार से बात की है. उन्होंने बताया है कि 12 अगस्त तक दिल्ली से भूगर्भ-शास्त्री पहुंचकर जांच करेंगे. जिसके बाद स्थिति स्पष्ट हो जायेगी.
मुखिया ने कहा कि ग्रामीण काफी डरे हुए है. ऐसे में जल्द से जल्द जांच कर स्थिति स्पष्ट करने की मांग वह जिला प्रशासन से करते हैं. गौरतलब है किस्छह अगस्त को गांव की सड़क में अचानक उभार आने एवं पीसीसी के स्लैब के करीब एक फिट ऊपर उठने की घटना से लोग सकते में है.
लोग समझ नहीं पा रहे है कि आखिर ऐसा क्यों हुआ. हालांकि प्रशासन के स्तर से घटना स्थल का बांस से घेराव कराकर वहां दो चौकीदार की प्रतिनियुक्ति कर दी गयी है. बताया गया कि दोपहर करीब पौने दो बजे पीसीसी सड़क के किनारे अचानक दरार आने लगी. सड़क का कुछ भाग ऊपर की ओर उठ गया. करीब 10 मिनट तक सड़क का पीसीसी का भाग धीरे-धीरे ऊपर उठता रहा और एक-दो मीटर की दूरी में पीसीसी का भाग एक फिट ऊपर उठ गया.
करीब 15-20 फिट की दूरी में पीसीसी का भाग हल्का ऊपर हो गया है. खबर मिलने पर सदर एसडीओ मुकुल कुमार गुप्ता के निर्देश पर ग्रामीण कार्य विभाग के अभियंता स्थल पर पहुंचे. पहले तो लोग स्थानीय लोग सावन के शुभ महीना को लेकर धरती के अंदर भगवान शिव के शिवलिंग होने की आशंका से वहां धूप-अगरबती जलाने लगे.