35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बाढ़ के पानी में डूबा तीन मंजिला भवन धराशायी

घटना : रामपदार्थ नगर में हादसा, बाल-बाल बचे गृहस्वामी व पत्नी अौर किरायेदार भी सीतामढ़ी : शहर में स्थित चक राजोपट्टी पंचायत के रामपदार्थ नगर वार्ड नंबर-1 मोहल्ले में बुधवार की सुबह लगभग 6.30 बजे बाढ़ के पानी में डूबा तीन मंजिला मकान गिरकर धराशायी हो गया. उक्त हादसे में गृहस्वामी आलोक कुमार झा उर्फ […]

घटना : रामपदार्थ नगर में हादसा, बाल-बाल बचे गृहस्वामी व पत्नी अौर किरायेदार भी

सीतामढ़ी : शहर में स्थित चक राजोपट्टी पंचायत के रामपदार्थ नगर वार्ड नंबर-1 मोहल्ले में बुधवार की सुबह लगभग 6.30 बजे बाढ़ के पानी में डूबा तीन मंजिला मकान गिरकर धराशायी हो गया.

उक्त हादसे में गृहस्वामी आलोक कुमार झा उर्फ शंभूनाथ झा, पत्नी कविता झा के अलावा चार किरायेदार बाल-बाल बच गया. मकान के धराशायी होने के बाद मोहल्ले में चीख-पुकार व अफरातफरी की स्थिति उत्पन्न हो गयी. सूचना मिलने पर नगर थानाध्यक्ष सुबोध कुमार मिश्रा पुलिस बल के साथ पहुंचकर छानबीन की.

बाद में सदर एसडीओ मुकुल कुमार गुप्ता, सदर एसडीपीओ डॉ कुमार वीर धीरेंद्र, डुमरा सीओ समीर कुमार शरण एसडीआरएफ टीम के साथ पहुंचे. मोहल्ले के कुछ मकानों में दरार पड़ने की सूचना के बाद प्रशासन के आदेश पर तत्काल दो मकान को खाली करा दिया गया है.

इसमें रून्नीसैदपुर प्रखंड के ओलीपुर टेंगराहा गांव निवासी प्रभाकर मिश्र एवं डुमरा प्रखंड के भूपभैरो गांव निवासी गणेश झा का मकान शामिल है. गणेश झा के मकान में चार किरायेदार भी रह रहे थे. सभी को पंचायत के सरकारी भवन में तत्काल शिफ्ट कराकर उनके लिए भोजन व पानी की व्यवस्था की गयी है.

मकान के धराशायी होने से घर में रखा सोने व चांदी के जेवरात, नकद रुपये, एलइडी टीवी, फर्नीचर, गोदरेज समेत लगभग 20 लाख से अधिक संपत्ति के नुकसान होने की बात कही जा रही है. डीएम डॉ रणजीत कुमार सिंह ने लखनदेई नदी के किनारे अतिक्रमण को हादसे का मुख्य कारण माना है. उन्होंने अधिकारियों के साथ मेहसौल चौक व लखनदेई पुल के किनारे की बसावट का जायजा भी लिया.

गृहस्वामी श्री झा मूल रुप से जिले के परसौनी प्रखंड के ढांगर मदनपुर गांव के रहनेवाले हैं. वह एलआइसी में अभिकर्ता के रुप में काम करते हैं. वहीं पत्नी परसौनी पीएचसी में आशा फैसिलेटर के पद पर काम करती है. दो पुत्र दिल्ली में पढ़ाई करता है, जबकि एकमात्र पुत्री की शादी हो चुकी है. पत्नी ने बताया कि सुबह लगभग 5.30 बजे उसकी नींद खुली तो बाहर मकान के पीछे पानी में बुलबुले के बीच कुछ अजीब आवाज सुनायी दी. पति को जगाया तो बाहर निकलकर किराये में रह रहे छात्रों को जगाकर बाहर निकाल दिया. इसके पांच मिनट बाद ही फर्श के फटने के साथ मकान धराशायी हो गया. मकान गिरने के बाद मोहल्ले में चीख-पुकार मच गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें