21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सभी प्रखंडों के एमडीएम बीआरपी का तबादला

24 घंटे के अंदर पूर्ण प्रभार देने का आदेश डुमरा : प्रशासनिक दृष्टिकोण से डीएम डॉ रणजीत कुमार सिंह ने बुधवार को मध्याह्न भोजन योजना के तहत जिले में कार्यरत सभी प्रखंड साधनसेवी का स्थानांतरण कर दिया है. उन्होंने स्थानांतरित सभी बीआरपी को 24 घंटे के अंदर संबंधित नियंत्री अधिकारी की देखरेख में पूर्ण प्रभार […]

24 घंटे के अंदर पूर्ण प्रभार देने का आदेश

डुमरा : प्रशासनिक दृष्टिकोण से डीएम डॉ रणजीत कुमार सिंह ने बुधवार को मध्याह्न भोजन योजना के तहत जिले में कार्यरत सभी प्रखंड साधनसेवी का स्थानांतरण कर दिया है.

उन्होंने स्थानांतरित सभी बीआरपी को 24 घंटे के अंदर संबंधित नियंत्री अधिकारी की देखरेख में पूर्ण प्रभार का आदान-प्रदान कर प्रतिवेदन डीपीओ को देने का निर्देश दिया है. बावजूद प्रभार लंबित रहता है तो 27 जून को स्वतः विरमित समझे जायेंगे.

सभी प्रखंडों के बदले बीआरपी : बताया गया है की बीआरपी रितेश रंजन को सुप्पी से बथनाहा तो उदय कुमार सिंह को डुमरा से सुरसंड स्थानांतरित किया गया है. इसी तरह प्रमोद बिहारी मंडल को बथनाहा से बोखरा, पंकज कुमार को बेलसंड से बैरगनिया व अतिरिक्त प्रभार सुप्पी, राकेश कुमार को परसौनी से बेलसंड, आनंद मोहन को चोरौत से पुपरी, संतोष बैठा को रीगा से सोनबरसा, सुरेंद्र कुमार को मेजरगंज से चोरौत, नंदकिशोर साह को बोखरा से बाजपट्टी, अंजनी कुमार को पुपरी से रीगा, मनोज कुमार को रून्नीसैदपुर से परसौनी, उमेश कुमार को सोनबरसा से नानपुर, विवेक कुमार को सुरसंड से मेजरगंज, इंद्रेश कुमार को परिहार से डुमरा, शिवशंकर सिंह को बैरगनिया से रून्नीसैदपुर व मो नौशाद आलम को नानपुर से परिहार स्थानांतरित किया गया है. डीएम ने बीआरपी इंद्रेश कुमार व अंजनी कुमार को जिला साधनसेवी का अतिरिक्त प्रभार सौंपा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें