बाजपट्टी : मजदूरी को लुधियाना गये थाना क्षेत्र के बनगांव गोट निवासी सुकर महतो के पुत्र नंदू महतो(30) की वहां लू लगने से मौत हो गयी. शुक्रवार को घरवालों को जैसे हीं मनहूस खबर मिली कोहराम मच गया. लुधियाना में हीं पोस्टमार्टम के बाद परिजनों ने शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया.
Advertisement
लुधियाना में युवक की लू से मौत
बाजपट्टी : मजदूरी को लुधियाना गये थाना क्षेत्र के बनगांव गोट निवासी सुकर महतो के पुत्र नंदू महतो(30) की वहां लू लगने से मौत हो गयी. शुक्रवार को घरवालों को जैसे हीं मनहूस खबर मिली कोहराम मच गया. लुधियाना में हीं पोस्टमार्टम के बाद परिजनों ने शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया. मृतक करीब […]
मृतक करीब 15 दिन पहले भाई की शादी में बाजपट्टी घर आया था. शादी संपन्न होते ही वह लुधियाना चला गया. मृतक की पत्नी सुनीता देवी रो-रोकर कह रही थी कि बीती रात में करीब दो घंटे तक उनसे बात हुई है. बात होने के बाद वे बेचैन हो गये थे तथा कह रहे थे कि सोने दो, कल बात करूंगा. सुबह जैसे ही पड़ोसी उसे उठाने गया तो नहीं उठ रहे थे.
आनन-फानन में उसे निजी हॉस्पीटल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मृतक चार भाई में तीसरे स्थान पर था. उसके दो पुत्र रवि कुमार(पांच वर्ष) व किशन कुमार(दो वर्ष) है. उप प्रमुख सुधीर कुंवर, रणधीर कुंवर व मनीष झा ने प्रशासन से अविलंब पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा देने की मांग की है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement