28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

10050 हेक्टेयर में धान उत्पादन का लक्ष्य

डुमरा : कृषि विभाग के तत्वावधान में शनिवार को मुरादपुर स्थित ई-किसान भवन में एक दिवसीय खरीफ कार्यशाला का आयोजन किया गया. जिसका शुभारंभ प्रमुख स्मिता कुमारी ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया. इस दौरान उन्होंने कहा की खरीफ मौसम में विभाग द्वारा संचालित विभिन्न कार्यक्रमों के लिए निर्धारित लक्ष्य व लक्ष्य की प्राप्ति के लिए […]

डुमरा : कृषि विभाग के तत्वावधान में शनिवार को मुरादपुर स्थित ई-किसान भवन में एक दिवसीय खरीफ कार्यशाला का आयोजन किया गया. जिसका शुभारंभ प्रमुख स्मिता कुमारी ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया.

इस दौरान उन्होंने कहा की खरीफ मौसम में विभाग द्वारा संचालित विभिन्न कार्यक्रमों के लिए निर्धारित लक्ष्य व लक्ष्य की प्राप्ति के लिए यह प्रशिक्षण बेहद उपयोगी है. इस प्रशिक्षण के माध्यम से किसानों को बेहतर उत्पादन की तकनीकों से अवगत कराया जा रहा है जिसके माध्यम से किसान फसल के उत्पादन व अपनी आय में वृद्धि कर सकते है. उन्होंने सभी कृषि कर्मियों से अपील किया की क्षेत्र में निश्चित रूप से भ्रमणशील रह कर किसानों की समस्या को दूर करायें.
वही बीएओ विनय शंकर ने किसानों को खरीफ मौसम में मिलने वाली उपादान व विभाग की विभिन्न योजनाओ के संबंध में विस्तृत जानकारी दिया. उन्होंने बताया की प्रखंड में श्रीविधि धान प्रत्यक्षण का लक्ष्य 243 एकड़ तो जीरोटिलेज व सीडड्रिल से धान की बुआई प्रत्यक्षण का लक्ष्य 41 एकड़ निर्धारित है. इसी तरह पैड़ी ट्रांसप्लांटर से धान की बुआई प्रत्यक्षण का लक्ष्य 26 एकड़ व तनावरोधी धान की बुआई प्रत्यक्षण का लक्ष्य 64 एकड़ निर्धारित किया गया है.
खरीफ महाभियान कार्यक्रम के पर्यवेक्षण व समीक्षा के लिए प्रखंड में प्रखंड स्तरीय समिति बीडीओ की अध्यक्षता में गठित की गयी है. जिसमें बीएओ सदस्य सचिव तो प्रखंड कृषक सलाहकार समिति के अध्यक्ष, बीटीएम, किसान सलाहकार समिति के सदस्य व बीसीओ को सदस्य नामित किया गया है. मौके पर सामाजिक कार्यकर्ता विजय कुमार, बीसीओ रवि रंजन, मौसम वैज्ञानिक रणधीर कुमार व सहायक अनुसंधानक अधिकारी आनंद किशोर शरण आदि शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें