पॉलीथिन के तीन अवैध कारोबारियों पर हुई जुर्माने की कार्रवाई
सीतामढ़ी : नगर कार्यपालक पदाधिकारी दीपक झा ने टास्क फोर्स के सदस्यों समेत नगर परिषद के अन्य कर्मचारियों के साथ मिलकर शहर के गुदरी बाजार से लेकर लखनदेई पुल एरिया तक पाबंदी के बावजूद अवैध तरीके से पॉलीथिन का कारोबार करने वाले अलग-अलग कारोबारियों की दुकानों पर छापेमारी की.
इस दौरान तीन दुकानों से करीब एक क्विंटल से भी अधिक पॉलीथिन जब्त किया गया. तीनों दुकानदारों पर जुर्माने की कार्रवाई की गयी. साथ ही भविष्य में ऐसी गलती करने पर और अधिक जुर्माना वसूलने की चेतावनी दी गयी.
कार्यपालक पदाधिकारी दीपक झा ने बताया कि चुनावी कार्यक्रम के चलते व्यस्तता को लेकर अवैध तरीके से पॉलीथिन बेचने वाले कारोबारियों पर कार्रवाई नहीं की जा रही थी, जिससे पॉलीथिन कारोबारियों का मनोबल बढ़ गया था और बिना किसी भय के पॉलीथिन का कारोबार कर रहा था. उन्हें इस बात की शिकायत मिल रही थी कि पॉलीथिन पर पूर्ण पाबंदी के बावजूद शहर में पॉलीथिन का कारोबार जारी है. पॉलीथिन पर पूर्ण पाबंदी को सफल बनाने के उद्देश्य से यह कार्रवाई की गयी है. आगे भी यह अभियान जारी रहेगा, ताकि पॉलीथिन पर पूर्ण पाबंदी को धरातल पर उतारा जा सके.