27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जेल में बंदी करेंगे योगासन, ध्यान व प्राणायाम

सीतामढ़ी मंडल कारा में बंदियों के लिए जल्द शुरू होगी व्यवस्था जेल आइजी ने कारा अधीक्षक को भेजा पत्र बंदियों को अपराध जगत से विमुख करने व मुख्यधारा में शामिल करने की कवायद सीतामढ़ी :मंडल कारा में बंदियों को मानसिक व शारीरिक तौर पर चुस्त व दुरुस्त करने के लिए कारा विभाग विशेष आयोजन की […]

सीतामढ़ी मंडल कारा में बंदियों के लिए जल्द शुरू होगी व्यवस्था

जेल आइजी ने कारा अधीक्षक को भेजा पत्र
बंदियों को अपराध जगत से विमुख करने व मुख्यधारा में शामिल करने की कवायद
सीतामढ़ी :मंडल कारा में बंदियों को मानसिक व शारीरिक तौर पर चुस्त व दुरुस्त करने के लिए कारा विभाग विशेष आयोजन की कवायद शुरू की है.
अब जल्द ही जेल में संसीमित बंदी न सिर्फ प्रात: उठकर योगा, ध्यान व प्राणायाम करेंगे, बल्कि पुस्तकालयों में बैठकर अध्ययन भी कर सकेंगे. राज्य के कारा एवं सुधार सेवाएं, कारा निरीणालय, बिहार के महानिरीक्षक मिथिलेश मिश्र ने कारा अधीक्षक को पत्र भेजकर इसकी व्यवस्था करने का निर्देश दिया है.
पत्र में कहा है कि राज्य की काराओं में संसीमित बंदियों के शारीरिक, मानसिक एवं मनोवैज्ञानिक स्वास्थ्य संवर्द्धन तथा गुणात्मक परिवर्तन के उद्देश्य से उनकी दिनचर्या में कतिपय परिवर्तन एवं कार्यक्रमों का समावेश यथा-व्यायाम, योगासन, प्रार्थना करते हुए व्यवस्थित किया जाना है. कहा है कि राज्य की काराओं में संसीमित बंदियों के लिए बिहार कारा हस्तक, 2012 के अध्याय-9 में कल्याण, व्यवसायिक प्रशिक्षण एवं कार्य की रूपरेखा शीर्षक के अंतर्गत उनके कल्याण के लिए अनेक प्रावधान किये गये हैं.
उन्हीं प्रावधानों में सांस्कृतिक एवं मनोविनोद कार्यकलाप, पुस्तकालय सुविधा, गैर सरकारी संगठनों के माध्यमों से कल्याण कार्यक्रम, परामर्श सुविधा के अंतर्गत भावात्मक एवं मनोवैज्ञानिक समस्याओं का निराकरण, आत्मभाव, आत्मविश्वास और अभिप्रेरण विकसित करने के लिए सहायता प्रदान किये जाने का भी प्रावधान है. उक्त प्रावधानों के कार्यान्वयन एवं बंदी कल्याण के लिए कारा सुधार कार्यक्रम के तहत राज्य की काराओं में पुस्तकालय, व्यायामशाला, कैंटीन, संगीत के लिए विभिन्न वाद्ययंत्र आदि उपलब्ध/अधिष्ठापित किये गये हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें