सीतामढ़ी : सूबे के डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी ने कहा कि 2009 व 2014 के चुनाव की तरह इस बार भी यहां से एनडीए प्रत्याशी को जिताएं. एनडीए की सरकार में ही जिले का विकास संभव है. सीतामढ़ी से एनडीए प्रत्याशी सुनील कुमार पिंटू के नामांकन-पत्र दाखिल करने के बाद गुरुवार को जानकी स्टेडियम, डुमरा में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए श्री मोदी ने उक्त बातें कही. उन्होंने लोगों से पूछा कि 18 घंटे काम करने वाला पीएम चाहिए या इटली में आराम करने वाला.
लोगों ने पीएम नरेंद्र मोदी के नाम पर हामी भरी. एक गरीब घर के बेटे ने पीएम के रूप में देश में जितना विकास किया है, उतना महागठबंधन व कांग्रेस तीन जन्मों में भी नहीं कर पायेगी. श्री मोदी ने स्थानीय सांसद राम कुमार शर्मा की तारीफ करते हुए कहा कि उन्हीं के प्रयास से सीतामढ़ी में मेडिकल
कॉलेज की स्वीकृति मिली. साथ ही पुनौरा धाम के विकास के लिए 50 करोड़ का आवंटन मिला है. कहा, एनडीए की ही सरकार ने सूबे को लालटेन युग से मुक्ति दिलायी है. इससे पूर्व राजद की सरकार थी, जो विकास के नाम पर क्या किया, सभी जानते है. उक्त सरकार के दौरान अगर यहां बाढ़ आती थी, तो सीतामढ़ी पूरी तरह से टापू बन जाता था.
राजद एवं कांग्रेस के लोग मसूद अजहर को ‘जी’ साहब कहते है. मोदी के अलावा अन्य नेताओं ने प्रत्याशी श्री पिंटू व शिवहर से भाजपा प्रत्याशी रमा देवी को जिताने की अपील की. कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा जिलाध्यक्ष सुबोध कुमार सिंह व संचालन जदयू जिलाध्यक्ष राणा रणधीर सिंह चौहान ने की.
मौके पर मंत्री क्रमशः सुरेश शर्मा, प्रमोद कुमार, श्रवण कुमार, राणा रणधीर सिंह, सांसद राम कुमार शर्मा, पूर्व सांसद नवल किशोर राय, विधान पार्षद रामेश्वर कुमार महतो व विधायक गायत्री देवी ने सीतामढ़ी व शिवहर के एनडीए प्रत्याशी सुनील कुमार पिंटू व रमा देवी को सहयोग करने एवं विजयी बनाने की अपील की. एनडीए प्रत्याशी जीत सुनिश्चित कराने की अपील की. मौके पर विधायक सुनीता सिंह चौहान समेत अन्य मौजूद थे.