सोनबरसा (सीतामढ़ी) : थाना क्षेत्र के इंदरवा गांव के वार्ड नंबर-13 में सोमवार की देर रात सशस्त्र डकैतों ने तीन घरों में डाका डाला. इस दौरान नकदी, जेवरात व कीमती कपड़े समेत लगभग आठ लाख की संपत्ति लूट ली. डकैतों ने रात दो बजे कपड़ा व्यवसायी पारस राय व उसके दो भाइयों के घर पर धावा बोला. हथियार के बल पर मुख्य दरवाजा खुलवाकर सभी अंदर घुसे और बारी-बारी से कमरों में लूटपाट की घटना को अंजाम दिया. लगभग 45 मिनट तक लूटपाट करने के बाद डकैत उत्तर व दक्षिण दिशा की ओर भाग निकले.
Advertisement
तीन घरों में डकैती, आठ लाख की संपत्ति की लूट
सोनबरसा (सीतामढ़ी) : थाना क्षेत्र के इंदरवा गांव के वार्ड नंबर-13 में सोमवार की देर रात सशस्त्र डकैतों ने तीन घरों में डाका डाला. इस दौरान नकदी, जेवरात व कीमती कपड़े समेत लगभग आठ लाख की संपत्ति लूट ली. डकैतों ने रात दो बजे कपड़ा व्यवसायी पारस राय व उसके दो भाइयों के घर पर […]
घटना की सूचना मिलने पर थानाध्यक्ष राकेश रंजन, दारोगा गौतम कुमार सिंह, बबलू कुमार सिंह व सत्येंद्र कुमार राय पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर छानबीन की. पुलिस ने डकैतों के भागने की दिशा में छापेमारी भी की, लेकिन कोई सफलता नहीं मिली. मंगलवार की सुबह सदर एसडीपीओ डॉ कुमार वीर धीरेंद्र घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जानकारी ली. पुलिस ने घटनास्थल से एक झोला में रखे पांच जिंदा बम बरामद किये हैं.
जानकारी के अनुसार, श्री राय का परिवार खाना खाकर अलग-अलग मकान के कमरों में सोया था. रात लगभग दो बजे दो डकैतों ने बाहर के कमरे में सोये श्री राय के पिता सत्यनारायण राय को हथियार के बल पर बंधक बना लिया. अपराधियों ने मुख्य गेट को खुलवाने का दवाब बनाया. अंदर से एक बच्चे के गेट खोलने पर डेढ़ दर्जन डकैत कमरों में घुस गये. इसके बाद पारस राय व भाई विनस राय एवं संजय राय के घर में घुसकर आलमीरा व बक्से में रखा 2.95 लाख कैश, सोने व चांदी के जेवरात व कीमती कपड़े समेत लगभग आठ लाख की संपत्ति लूट ली.
नेपाली अपराधियों के शामिल होने की आशंका
कपड़े का व्यवसाय करनेवाले पारस राय के पुत्र बलिराम कुमार की 13 मार्च को शादी है. डकैतों ने शादी में शामिल होने आयी विनस राय की विवाहिता पुत्री कविता कुमारी के पास से भी तीन भर सोना, एक भर चांदी के जेवरात व सात हजार रुपये छीन लिये. बताया जाता है कि डकैतों की संख्या लगभग 20 से 25 थी. सभी जैकेट, पैंट व जूता पहने थे. अधिकांश के हाथ में रॉड, लाठी व बंदूक थी. इनमें तीन नकाबपोश थे. एसडीपीओ ने बताया कि घटना में नेपाली अपराधियों के शामिल होने की आशंका है. घटना में शामिल अपराधियों को चिह्नित कर जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement