21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डाकघर आवासीय परिसर से अंदर जाती है सामग्री

सीतामढ़ी : स्थानीय मंडल कारा में कैदी व बंदी गांजा, भांग व मोबाइल का उपयोग खुल कर करते है. अंदर में बंदियों के पास वह सब समान पहुंच जाता, जो नहीं जाना चाहिए. प्रतिबंधित सामग्री की सूची में डाले गये करीब-करीब सभी सामग्री जैसे-तैसे कैदियों/बंदियों के पास पहुंच ही जाता है. यह सच्चाई है. इससे […]

सीतामढ़ी : स्थानीय मंडल कारा में कैदी व बंदी गांजा, भांग व मोबाइल का उपयोग खुल कर करते है. अंदर में बंदियों के पास वह सब समान पहुंच जाता, जो नहीं जाना चाहिए.

प्रतिबंधित सामग्री की सूची में डाले गये करीब-करीब सभी सामग्री जैसे-तैसे कैदियों/बंदियों के पास पहुंच ही जाता है. यह सच्चाई है. इससे न तो जेल प्रशासन और न ही जिला प्रशासन मुकर सकता है.
इसके पीछे सबसे बड़ा कारण है कि डीएम, एसपी समेत अन्य अधिकारी खुद मंडल कारा में छापामारी कर प्रतिबंधित समान बरामद कर चुके है. जेल में जब भी छापामारी होती है, तो प्रतिबंधित समान मिलता ही है.
जेल अधीक्षक ने किया स्वीकार: कारा की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर जेल अधीक्षक ने भवन प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता को एक पत्र भेजा है. उसी पत्र से खुलासा हुआ है कि प्रधान डाकघर के आवासीय परिसर एवं कमला बालिका उच्च विद्यालय के परिसर से कुछ लोग प्रतिबंधित सामग्री जैसे मोबाइल, सिम, गांजा, भांग व फोर्टबिन जेल के अंदर फेंकते है.
ऐसा संभव होने के पीछे अधीक्षक ने जेल के मुख्य पेरिमिटर वॉल के चारों तरफ बाहर से गश्ती पथ नहीं होने को मुख्य कारण माना है. पत्र में भवन प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता से गश्ती पथ का निर्माण कराने की दिशा में ठोस व तेजी से पहल करने की गुजारिश की गयी है.
…तब नहीं भाग सकेंगे बंदी/कैदी: जेल की सुरक्षा व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए अंदर में जिन कार्यों को कराने की जरूरत है, उन कार्यों से जेल अधीक्षक ने कार्यपालक अभियंता को अवगत कराया है.
बताया है कि मुख्य पेरिमिटर वॉल में कंटीले तार लगे हुए है. उसमें रस्सी बांध कर बंदी भाग सकते है. इस लिहाज से कंटीले तारों का विद्युतीकरण किया जाना जरूरी है. जेल अधीक्षक ने गत भूकंप में क्षतिग्रस्त छतों व दीवारों की भी मरम्मत कराने की बात कही है. जेल के अंदर केरोसिन को प्रतिबंधित कर दिया गया है.
सघन बस्ती के कारण जेल ब्रेक संभव!
जेल के अंदर विभिन्न कार्यों के लंबित रहने के चलते होने वाली संभावित घटनाओं की ओर कार्यपालक अभियंता का ध्यान आकृष्ट कराया है. उन्हें जानकारी दी है कि सघन बस्ती में जेल होने के कारण जेल ब्रेक की घटना होने की संभावना बनी रहती है। पूर्व में दो बार घटना हो भी चुकी है. 17 मार्च 14 को जेल ब्रेक होने से चार बंदी जेल से फरार हो गये थे. वहीं, नौ अगस्त 14 को कुछ बंदियों के स्थानांतरण को लेकर जेल के अंदर समर्थक बंदियों ने बवाल शुरू कर दिया था. उन्हें काफी मशक्कत के बाद जेल प्रशासन अपने कब्जे में कर सका था. जेल अधीक्षक के अनुसार, उत्पाद अधिनियम के तहत बंदियों के संख्या में काफी इजाफा होने के कारण परेशानी और बढ़ गयी है.
जानकी मंदिर के उर्विजा कुंड का होगा कायाकल्प: सांसद
50 लाख से बनेगा बहुउद्देशीय भवन
इससे पूर्व सांसद श्री शर्मा व डीएम डाॅ सिंह ने शहर स्थित अनाथालय के पुराने भवन का निरीक्षण किया. वहां एएनएम के रहने के लिए अस्थायी व्यवस्था करने के साथ ही परिसर में 50 लाख की लागत से बहुउद्देशीय भवन का निर्माण कराने का निर्णय लिया गया. व्यय होने वाली राशि श्री शर्मा अपने सांसद कोटा से पूर्ति करेंगे. हॉस्टल की भी मरम्मत करायी जायेगी. जानकी पार्क का सौंदर्यीकरण होगा. साथ ही आस-पास की जमीन को अतिक्रमण से मुक्त करा कर वेंडिंग जोन बनाया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें