19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीतामढ़ी व मोतिहारी जेल के तीन अपराधियों से 72 व्हाट्सएप कॉलिंग

राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग को दी गयी जानकारी सीतामढ़ी : स्थानीय व्यवहार न्यायालय परिसर में अपराधी संतोष झा की गोली मार हत्या के मामले में जिला पुलिस आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए उसके संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही है. इस बीच,जेल अधीक्षक ने पत्र एवं संबंधित कागजातों को भेज निबंधक, राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग, नयी दिल्ली […]

राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग को दी गयी जानकारी

सीतामढ़ी : स्थानीय व्यवहार न्यायालय परिसर में अपराधी संतोष झा की गोली मार हत्या के मामले में जिला पुलिस आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए उसके संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही है. इस बीच,जेल अधीक्षक ने पत्र एवं संबंधित कागजातों को भेज निबंधक, राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग, नयी दिल्ली को मामले की जानकारी दी है. पत्र में आयोग को जेल अधीक्षक ने बताया है कि 28 अगस्त 18 को सजायाफ्ता बंदी संतोष झा को सीतामढ़ी थाना कांड संख्या-448/16 में सीजेएम के कोर्ट में उपस्थापन कराने के लिए ले जाया गया था. संतोष झा पुलिस अभिरक्षा बल की विशेष सुरक्षा में था. कोर्ट में उपस्थापन के लिए ले जाये जाने के दौरान ही अपराधियों ने गोली मारकर उसकी हत्या कर दी. बताया है कि डुमरा थानाध्यक्ष से दूरभाष पर उनको घटना की जानकारी मिली.
बाद में डीएम द्वारा मृतक की समीक्षा के लिए दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की बाबत निर्गत पत्र की प्रति उन्हें भी मिली थी. उस पत्र से भी घटना की पुष्टि हुई. जेल अधीक्षक ने डीएम के उक्त पत्र की भी प्रति आयोग को भेजा है. सूत्रों ने बताया कि जेल अधीक्षक द्वारा आयोग को भेजे पत्र की प्रति डीएम एवं कारा महानिरीक्षक को भी भेजी है. मामले से बिहार मानवाधिकार आयोग के सहायक निबंधक को भी अवगत कराया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें