दुस्साहस. दो शूटरों ने दिया घटना को अंजाम, एक िगरफ्तार, दूसरा फायरिंग करते फरार
Advertisement
डुमरा कोर्ट परिसर में पेशी से बाहर आते समय संतोष झा की गोली मार कर हत्या
दुस्साहस. दो शूटरों ने दिया घटना को अंजाम, एक िगरफ्तार, दूसरा फायरिंग करते फरार हत्या, रंगदारी व बम विस्फोट समेत 32 संगीन मामलों में था आरोपित सीतामढ़ी/डुमरा कोर्ट : उत्तर बिहार के कुख्यात अपराधी संतोष झा को मंगलवार को यहां सिविल कोर्ट परिसर में अपराधियों ने गोली मार कर हत्या कर दी. संतोष को गरदन, […]
हत्या, रंगदारी व बम विस्फोट समेत 32 संगीन मामलों में था आरोपित
सीतामढ़ी/डुमरा कोर्ट : उत्तर बिहार के कुख्यात अपराधी संतोष झा को मंगलवार को यहां सिविल कोर्ट परिसर में अपराधियों ने गोली मार कर हत्या कर दी. संतोष को गरदन, पेट व चेहरे पर लगी गोली. सदर अस्पताल में चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. प्रतिबंधित आपराधिक संगठन बिहार पीपुल्स लिबरेशन आर्मी के चीफ व लेवी के डॉन के नाम से चर्चित संतोष झा को अपराधियों ने तब गोली मारी जब उसे पेशी के लिए डुमरा थाना अंतर्गत व्यवहार न्यायालय में सीजेएम के सामने
डुमरा कोर्ट परिसर
पेशी के बाद बाहर लाया जा रहा था. दो अपराधियों में से एक अंधाधुंध फायरिंग करते हुए बाइक से भाग निकला, जबकि दूसरा पकड़ा गया. इसका नाम विकास है और यह चकिया के कुंअवा वार्ड नंबर तीन का रहने वाला है.
उधर, भाग रहे अपराधी की गोली सीजेएम के अनुसेवी संतोष कुमार की बांह में लगी. उन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल में भरती कराया गया है. घटना के बाद एसपी विकास वर्मन ने पुलिस को हाई अलर्ट करते हुए जिला से बाहर निकलने वाले सभी रास्तों की नाकेबंदी करा दी है. पुलिस की एक टीम गिरफ्तार अपराधी की निशानदेही पर छापेमारी कर रही है. गिरफ्तार अपराधी मोतिहारी जिला के चकिया थाना अंतर्गत चकिया गांव निवासी विकास महतो (पिता दिनेश महतो) है. विकास के पास से एक लोडेड मैगजीन व पिस्टल बरामद किया है. वही घटनास्थल पर आठ खोखा बरामद किया गया है.
कड़ी सुरक्षा में पेशी के लिए लाया गया था
संतोष झा को छह सुरक्षाकर्मी और एक सब इंस्पेक्टर विशेष वाहन से पेशी के लिए सीजेएम की अदालत में पहुंचे थे. जिस मामले में संतोष झा पेशी के लिए आया था उसी मामले में शातिर विकास झा उर्फ कालिया को भी पेशी के लिए लाया गया था. पेशी के बाद बाहर निकलने के क्रम में सीढ़ी से नीचे उतरते हुए दोनों बदमाश ने करीब से संतोष झा पर अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी. गोली संतोष के गरदन, पेट व नाक के नीचे लगी. जिससे वह घटनास्थल पर गिर कर गया. एक अपराधी को सत्येंद्र कुमार सिंह नामक सिपाही समेत अन्य ने दबोच लिया. वही दूसरा अंधाधुंध फायरिंग करते हुए न्यायालय परिसर के गेट नंबर दो से लाल रंग की अपाचे बाइक से फरार हो गया.
ढाका कोर्ट परिसर में 16 जुलाई को हुई थी शागिर्द अभिषेक की हत्या
पूर्वी चंपारण के ढाका कोर्ट में 16 जुलाई को संतोष झा के शागिर्द अभिषेक झा की हत्या कर दी गयी थी. वह दरभंगा दोहरे इंजीनियर हत्याकांड के सजायाफ्ता था. शिवहर के डुमरी गांव का वह रहने वाला था. उसकी गिरफ्तारी मुजफ्फरपुर के कांटी थाना क्षेत्र के रामनाथ धमौली गांव हुई थी. उस पर कांटी थाने में भी ठेकेदार धर्मेंद्र की हत्या का आराेप था.
संतोष झा को गरदन, पेट
व चेहरे पर लगी गोली
पकड़ा गया विकास चकिया का
मोतिहारी. सीतामढ़ी में शातिर संतोष झा की हत्या कर भागते समय पकड़ा गया विकास कुमार चकिया के कुंअवा वार्ड नंबर तीन का रहने वाला है. उसके पिता दिनेश महतो पेशे से दर्जी हैं. विकास पिछले छह साल से अपने घर नहीं आया है. सीतामढ़ी पुलिस की पूछताछ में उसने अपना नाम व पता बताया, जिसके बाद चकिया पुलिस को सूचना देकर सत्यापन कराया गया. चकिया इंस्पेक्टर संजय कुमार ने कुंअवा पहुंच
पकड़ा गया विकास
उसकी बहन को तसवीर दिखायी. उसकी बहन ने पुलिस को बताया कि यह तसवीर मेरे भाई की है. चकिया डीएसपी शैलेंद्र कुमार ने बताया कि संतोष झा हत्याकांड में सीतामढ़ी में पकड़ा गया 18 वर्षीय विकास चकिया कुंअवा गांव का ही रहने वाला है. उसके नाम व पते का सत्यापन कर सीतामढ़ी पुलिस को सूचना दे दी गयी है. उन्होंने कहा कि विकास का अबतक कोई आपराधिक इतिहास नहीं मिला है. अनुमंडल के सभी थाने को उसका आपराधिक इतिहास खंगालने का निर्देश दिया गया है. इधर विकास के घर के आसपास के लोग उसके आपराधिक कारनामे सुनकर हैरान है. क्योंकि मेहनत-मजदूरी पर उसके परिवार को दो जून की रोटी नसीब होता है.
संतोष झा
दूसरे अपराधी की गोली से कर्मचारी जख्मी
एक लोडेड मैगजीन व
एक पिस्टल बरामद
पेशी के बाद िनकला, चली गोली
1.30 : सीजेएम अदालत में संतोष झा की पेशी
2.40 : पेशी के बाद बाहर निकलने पर सीजेएम अदालत के सामने संतोष झा पर फायरिंग
2.45 : गोली मारने वाला एक गिरफ्तार
2.50 : गिरफ्तार बदमाश को मारपीट कर कोर्ट हाजत में किया बंद
2.52 : फायरिंग कर भाग रहे दूसरे बदमाश की गोली से सीजेएम का अनुसेवी संतोष घायल
2.54 : संतोष झा को लेकर पुलिस सदर अस्पताल रवाना
2.56 : जिला जज के वाहन से सीजेएम के अनुसेवी सदर अस्पताल के लिए रवाना
2.57 : न्यायालय परिसर का सभी गेट सील
2.58 : एसपी विकास वर्मन न्यायालय पहुंचे
3.15 : संतोष झा को लेकर पुलिस सदर अस्पताल पहुंची
3.20 : कड़ी सुरक्षा के बीच गिरफ्तार बदमाश को लेकर पुलिस रवाना
3.25 : चिकित्सकों ने संतोष झा को मृत घोषित किया
3.30 : सदर अस्पताल पुलिस छावनी में तब्दील
शूटर आर्यन ने मारी गोली
मुजफ्फरपुर : डुमरा कोर्ट में शातिर अपराधी संतोष झा की हत्या आर्यन नाम के शूटर ने की है. इसका खुलासा पुलिस के हत्थे चढ़े विकास महतो ने किया है. हत्याकांड को अंजाम देकर आर्यन मौके से फरार होने में सफल हो गया, जबकि विकास को खदेड़ कर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. आर्यन की तलाश में विशेष पुलिस टीम माेतिहारी व शिवहर में छापेमारी कर रही है. पूछताछ में पता चला है कि दोनों सुबह से ही कोर्ट परिसर में मौजूद थे. संतोष के कोर्ट परिसर में पहुंचते ही आर्यन उसके बगल में पहुंच गया था. उसने पहली गोली संतोष के कनपटी में मारी. उसके बाद ताबड़तोड़ फायरिंग करने लगा.
दो और गोली संतोष को लगी. उसके बाद वह फायरिंग करते हुए फरार हो गया. हालांकि पुलिस का मानना है कि इन दोनों के अलावा इनके और भी साथी परिसर में मौजूद थे. पुलिस को आर्यन का हुलिया भी हाथ लगा है.
घटना को दो बदमाशों ने अंजाम दिया है. एक को गिरफ्तार कर लिया गया है, दूसरे की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है. हथियार के साथ बदमाशों के अंदर आने को लेकर जांच में दोषी पाये जाने वाले पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की जायेगी. पूरे मामले की गहन छानबीन की जा रही है.
विकास वर्मन, एसपी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement