24.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कहीं जाम की सड़क तो कहीं आगजनी

सीतामढ़ी/पुपरीः लगातार दूसरी बार फोकानिया व मौलवी की परीक्षा रद्द किये जाने से खफा परीक्षार्थियों ने परीक्षा केंद्रों पर तोड़फोड़ करने के साथ शहर के मेहसौल चौक को जाम कर प्रदर्शन किया. मदरसा बोर्ड के अध्यक्ष के खिलाफ नारेबाजी की. बुधवार को प्रथम पाली में साइंस व द्वितीय पाली में मैथ की परीक्षा होनी थी. […]

सीतामढ़ी/पुपरीः लगातार दूसरी बार फोकानिया व मौलवी की परीक्षा रद्द किये जाने से खफा परीक्षार्थियों ने परीक्षा केंद्रों पर तोड़फोड़ करने के साथ शहर के मेहसौल चौक को जाम कर प्रदर्शन किया. मदरसा बोर्ड के अध्यक्ष के खिलाफ नारेबाजी की.

बुधवार को प्रथम पाली में साइंस व द्वितीय पाली में मैथ की परीक्षा होनी थी. परीक्षा शुरू होने के कुछ समय के अंदर सभी केंद्राधीक्षक को मोबाइल पर डीइओ से सूचना मिली कि अगले आदेश तक परीक्षा को स्थगित कर दिया गया है. सभी केंद्राधीक्षक परीक्षार्थियों से प्रश्न पत्र व उत्तर पुस्तिका लेकर परीक्षा हॉल से बाहर निकालने लगे. यह परीक्षार्थियों को नागवार लगा और हंगामा शुरू कर दिया.

सभी केंद्रों पर कुछ समय के लिए अफरा-तफरी का माहौल बना रहा. परेशान वैसे परीक्षार्थी थे जो परीक्षा को लेकर विगत कई दिनों से शहर में किराये पर कमरे लेकर रह रहे थे और परीक्षा की तैयारी कर रहे थे. कुछ परीक्षार्थी परीक्षा अवधि तक के लिए किराये पर कमरे लिये थे और मकान मालिक को पूरा भाड़ा दे चुके थे. इन्हें आर्थिक क्षति उठाने के साथ अब चिंता भविष्य की है.

परीक्षार्थी 19 मई को होने वाली परीक्षा को स्थगित किये जाने पर काफी खफा हो गये थे. हालांकि मदरसा बोर्ड की ओर से तुरंत नयी तिथि निर्धारित कर दी गयी, जिससे परीक्षार्थियों का आक्रोश कुछ कम हुआ. उस दौरान परीक्षार्थी शांत रह गये थे, पर जब लगातार दूसरी बार परीक्षा स्थगित किया गया तो उनका गुस्सा सातवें आसमान पर चढ़ गया.

मेहसौल चौक व लखनदेई पुल पर बांस व बल्ला से जाम कर दिया. वाहनों की लंबी कतार लग गयी. पैदल यात्रियों को भी आवागमन करना दूभर हो गया. जाम किये जाने की सूचना मिलने पर नगर इंस्पेक्टर उमेश चंद्र तिवारी मौके पर पहुंच परीक्षार्थियों को समझा बुझा कर जाम समाप्त कराया. जाम समाप्त कराने में स्थानीय आफताब अंजुम बिहारी की भी सराहनीय भूमिका रही. उन्होंने परीक्षार्थियों को आश्वासन दिया कि बोर्ड की इस कार्यशैली से शिक्षा मंत्री को अवगत कराया जायेगा. बता दें कि परीक्षा को ले शहर स्थित मारवाड़ी मध्य विद्यालय, जामा मस्जिद, मथुरा हाइस्कूल, एमआरडी बालिक उच्च विद्यालय व रहमानिया मेहसौल में केंद्र बनाया गया था. इधर, पुपरी में भी परीक्षा रद्द किये जाने पर परीक्षार्थियों ने शहर के टावर चौक पर आगजनी कर प्रदर्शन किया. अवर निरक्षक योगेंद्र प्रसाद ने परीक्षार्थियों को समझा- बुझा कर उनके गुस्से को शांत किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें