25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नशेड़ी को घसीट कर थाने से अस्पताल लेकर गयी पुलिस

युवक के खिलाफ किसी तरह की शिकायत दर्ज नहीं सार्वजनिक रूप से युवक के साथ हुई बर्बरता की हो रही चर्चा पुलिस-पब्लिक फ्रैंडशिप को आघात पहुंचा रहे कुछ पुलिस वाले सीतामढ़ी : खाकी वर्दी के नशे में चूर जिला पुलिस का बेरहम चेहरा एक बार फिर सामने आया है. मानवाधिकार व कानून की धज्जियां उड़ाते […]

युवक के खिलाफ किसी तरह

की शिकायत दर्ज नहीं
सार्वजनिक रूप से युवक के साथ हुई बर्बरता की हो रही चर्चा
पुलिस-पब्लिक फ्रैंडशिप को आघात पहुंचा रहे कुछ पुलिस वाले
सीतामढ़ी : खाकी वर्दी के नशे में चूर जिला पुलिस का बेरहम चेहरा एक बार फिर सामने आया है. मानवाधिकार व कानून की धज्जियां उड़ाते हुए एक नशेड़ी को सैकड़ों लोगों के बीच पुलिस जीप से उतार कर घसीट कर अस्पताल ले जाने का दृश्य चर्चा का विषय बना हुआ है.
अस्पताल में लाने से पूर्व भी नशेड़ी युवक को मेहसौल ओपी में पागल जानवर की तरह बांध कर पूरी रात रखा गया. सार्वजनिक रूप से चंद पुलिस वालों की कार्यप्रणाली को लेकर पूरे जिला पुलिस के दामन पर एक बार फिर दाग लगा है. जिससे आमलोगों के बीच पुलिस वालों का खौफ पैदा हो गया. कोई शक नहीं कि सार्वजनिक तौर पर पुलिस वालों की इस तरह की क्रूरता से पुलिस-पब्लिक फ्रैंडशिप को गहरा आघात लगता है. जिससे आमलोगों व पुलिस वालों के बीच सामंजस्य नहीं बैठा पाता. जिस कारण आमलोगों के बीच पुलिस का सूचना तंत्र निष्क्रिय हो जाता है.
क्या है मामला: अस्पताल में नशेड़ी को लेकर पहुंचे पुलिस वालों ने बताया कि बुधवार की रात उक्त युवक को मेहसौल ओपी अंतर्गत शांतिनगर मोहल्ला में स्थानीय लोगों ने चोरी करने की नीयत से एक घर में घुस कर भागने के दौरान पकड़ लिया गया था. हालांकि पकड़ में आने के बाद दरभंगा जिला के के बाकरगंज गांव निवासी जितेंद्र भंडारी नामक युवक ने लोगों को बताया कि वह भटक कर गलती से घर के छत पर चला गया था. इस दौरान सूचना मिलने पर पहुंचे मेहसौल ओपी पुलिस ने युवक को अपनी हिरासत में ले लिया. जहां उसे हाजत में बंद करने के बाद पूर्व से बंद एक व्यक्ति के साथ मारपीट करने लगा. तब उसे बाहर निकाल कर बांध दिया गया, ताकि वह किसी तरह की अप्रिय घटना को अंजाम नहीं दे.
नहीं मिला है आवेदन
युवक के खिलाफ किसी तरह का आवेदन नहीं दिया गया है. युवक के परिजन को सूचना दी गयी है. परिजनों के पहुंचने के बाद युवक को उन्हें सौंप दिया जायेगा.
अमान अशरफ, मेहसौल ओपी प्रभारी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें