Advertisement
ज्वेलरी व्यवसायी के घर से तीन लाख की चोरी
सीतामढ़ी : नगर के रिंग बांध वार्ड संख्या-14 गणिनाथ मंदिर रोड में शनिवार की रात अज्ञात चोरों ने ज्वेलरी व्यवसायी मनोज कुमार के घर से नकदी, जेवरात समेत लगभग तीन लाख की चोरी कर ली. इस संबंध में पीड़ित व्यवसायी ने नगर थाने में आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज करायी है. सूचना मिलने पर अनि अशोक […]
सीतामढ़ी : नगर के रिंग बांध वार्ड संख्या-14 गणिनाथ मंदिर रोड में शनिवार की रात अज्ञात चोरों ने ज्वेलरी व्यवसायी मनोज कुमार के घर से नकदी, जेवरात समेत लगभग तीन लाख की चोरी कर ली. इस संबंध में पीड़ित व्यवसायी ने नगर थाने में आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज करायी है. सूचना मिलने पर अनि अशोक कुमार दास पुलिस बल के साथ पहुंचकर छानबीन की.
व्यवसायी ने बताया है कि वह परिवार के साथ घर में ताला बंद कर शादी समारोह में भाग लेने गया था. सुबह जब घर पहुंचा तो देखा कि मेन गेट में ग्रिल के अंदर का ताला टूटा है. कमरे में सामान इधर-उधर बिखरा पड़ा था. जांच में पता चला कि 70 हजार नगदी के अलावा साढ़े तीन किलो चांदी के जेवर तथा 53 ग्राम सोना गायब है.
परिहार. स्थानीय थाने की पुलिस ने शनिवार की शाम धरहरवा बाजार से शराब के नशे में हंगामा करते एक युवक को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार जितेंद्र राय परिहार वार्ड संख्या-तीन का रहनेवाला है. थानाध्यक्ष सुजीत कुमार चौधरी ने बताया कि वह नेपाल के कटैया से शराब पीकर लौट रहा था. उत्पाद अधिनियम की धारा के तहत प्राथमिकी दर्ज कर उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.
14 बोतल शराब बरामद
सीतामढ़ी. नगर थाने की पुलिस ने शनिवार की शाम चकमहिला गांव से 14 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद की है. एसआइ अशोक कुमार दास ने बताया कि वरीय अधिकारी की सूचना पर जब वह वहां पहुंचे तो बाइक सवार कारोबारी शराब छोड़कर फरार हो गया. इस संबंध में अज्ञात पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement