35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हत्थे चढ़ा शटरतोड़वा गिरोह का अपराधी

बैरगनिया : थाना क्षेत्र के बहिरी गांव से यूपी पुलिस ने स्थानीय थाने की पुलिस के सहयोग से शटरतोड़वा गिरोह के एक सदस्य को चोरी के लाखों के मोबाइल के साथ गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान बहिरी निवासी स्व लाल मोहम्मद के पुत्र जाकिर हुसैन के रूप में की गयी है. थानाध्यक्ष सुजीत […]

बैरगनिया : थाना क्षेत्र के बहिरी गांव से यूपी पुलिस ने स्थानीय थाने की पुलिस के सहयोग से शटरतोड़वा गिरोह के एक सदस्य को चोरी के लाखों के मोबाइल के साथ गिरफ्तार किया है.
गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान बहिरी निवासी स्व लाल मोहम्मद के पुत्र जाकिर हुसैन के रूप में की गयी है. थानाध्यक्ष सुजीत कुमार के साथ यूपी पुलिस के सब-इंस्पेक्टर राजेंद्र कुमार सिंह, धर्मेंद्र कुमार सिंह, राजेंद्र सिंह व कांस्टेबुल शशिकांत राय ने जाकिर के घर पर छापेमारी कर चोरी के एक लैपटॉप, 22 कीमती मोबाइल व 12 मोबाइल का बैट्री बरामद करते हुए उसे गिरफ्तार किया. सब-इंस्पेक्टर राजेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि 16 मार्च 2018 को यूपी के गोरखपुर जिले के कोतवाली थाना के शास्त्री चौक स्थित बाबा राज नेट प्वाइंट व शाहपुर रेडिमेड और मेडिकल स्टोर में लाखों की चोरी हुई थी.
मामले में कोतवाली थाने में प्राथमिकी दर्ज कर एक जांच टीम का गठन किया गया था. चोरी के मोबाइल में लगे सिम के टावर लोकेशन के आधार पर की गयी छापेमारी में यह सफलता मिली है. गिरफ्तार जाकिर ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि पूर्वी चंपारण जिले के घोड़ासहान के वीरता चौक के मो शकूर जो रिश्ते में उसका मामा है, उसने ही बरामद चोरी के मोबाइल व लैपटॉप को उसके पास रखा था. थानाध्यक्ष सुजीत कुमार ने बताया कि गिरफ्तार युवक की मेडिकल जांच कर बुधवार को कोर्ट में प्रस्तुत करने के बाद यूपी पुलिस उसे अपने साथ यूपी ले गयी है. मालूम हो कि बैरगनिया के कुछ लोगों का शटरतोड़वा गिरोह के सदस्यों से संपर्क है जो देश के बड़े-बड़े शहरों के दुकानों में शटर तोड़ कर चोरी करते है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें