Advertisement
चोरी के सामान के साथ तीन युवक गिरफ्तार
बैरगनिया. थाने की पुलिस ने चोरी के सामग्री को बरामद करते हुये तीन युवक को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार युवक की पहचान बैरगनिया मेन रोड के सूर्यप्रकाश उर्फ गोलू, नेपाल के गौर के मो कासिम व निखिल सिंह के रूप में की गयी है. थानाध्यक्ष सुजीत कुमार ने बताया कि 11 अप्रैल की रात नगर […]
बैरगनिया. थाने की पुलिस ने चोरी के सामग्री को बरामद करते हुये तीन युवक को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार युवक की पहचान बैरगनिया मेन रोड के सूर्यप्रकाश उर्फ गोलू, नेपाल के गौर के मो कासिम व निखिल सिंह के रूप में की गयी है.
थानाध्यक्ष सुजीत कुमार ने बताया कि 11 अप्रैल की रात नगर के मेन रोड स्थित नपं के पूर्व चेयरमैन मो बसीर अंसारी के एमबीए ऑटो एजेंसी का ताला तोड़कर एक बाइक समेत करीब तीन लाख के सामान की चोरी हुई थी. मामले में एजेंसी के स्टाफ मो रहीम के आवेदन पर अज्ञात लोगों के खिलाफ अनुसंधान चल रहा था. इसी दौरान सूर्यप्रकाश उर्फ गोलू को हिरासत में लेकर पूछताछ की गयी. पूछताछ में गोलू ने घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार की. वहीं गोलू के निशानदेही पर ही मो कासिम व निखिल सिंह को गिरफ्तार किया गया है.
मारपीट कर घर से निकाला
बाजपट्टी. रसलपुर में दहेज की मांग पूरी नहीं करने पर एक विवाहिता को मारपीट कर घर से निकाल दिया गया. पीड़िता इशरत खातून ने प्राथमिकी दर्ज करायी है. जिसमें ससुर जफरूल, सास इबराना खातून, देवर इकरामुल, क्यामुद्दीन, कलामुद्दीन, इरफान मंसूरी एवं ननद रौशन खातून को आरोपित किया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement