मेजरगंज : पुलिस ने बंद के दौरान उपद्रव व तोड़फोड़ करने के आरोप में दो अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज किया है. जिसमें 29 लोगों को नामजद तथा हजारों अज्ञात को आरोपित किया गया है. बीडीओ सुमन सिंह द्वारा दर्ज प्राथमिकी में खैरवा पंचायत के पूर्व मुखिया सह जिप सदस्य पुत्र सुरेंद्र पासवान, मलाही निवासी नागेश्वर पासवान, राम दरेश राम, आश नारायण यादव, सोचन पासवान,
राजेंद्र मांझी समेत अन्य को आरोपित किया गया है. उक्त लोगों पर प्रखंड सह अंचल कार्यालय की खिड़की, कुर्सी, नेम प्लेट एवं अन्य सामग्रियों को तोड़ते हुए कर्मचारियों एवं पदाधिकारियों पर जानलेवा हमला के उद्देश्य से सोची समझी साजिश के तहत अचानक हमला कर दिया जाना तथा हजारों की संख्या में प्रखंड परिसर में प्रवेश कर बीडीओ कार्यालय से कंप्यूटर का सीपीजी एवं एक प्रिंटर लूटने, सरकारी वाहन का शीशा तोड़ने, प्रखंड परिसर अवस्थित गोदाम सह मनरेगा कर्मी आवास भवन, ई किसान भवन, निर्वाचन कार्यालय, कौशल विकास केंद्र भवन, सभा भवन, गोदाम में तोड़फोड़ कर सरकारी संपत्ति को क्षति पहुंचाने का आरोप लगाया गया है.