सीतामढ़ीः जिले के रून्नीसैदपुर व बथनाहा प्रखंड के दो बूथों पर 11 मई को पुनर्मतदान होना है. प्रशासन की ओर से पुनर्मतदान की तैयारी पूरी कर ली गयी है. कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान होना है.
बथनाहा
बथनाहाः प्रतिनिधि के अनुसार, प्रखंड की बथनाहा पश्चिमी पंचायत के प्राथमिक विद्यालय,रामनगर के बूथ नंबर-224 पर रविवार को मतदान होना है. बीडीओ रजत किशोर सिंह ने बताया कि उक्त बूथ से जुड़े वोटरों के बीच डुगडुगी पिटवा कर पुनर्मतदान के बारे में प्रचार-प्रसार कराया गया है. सुबह सात से चार बजे तक मतदान होना है. बूथ पर दंडाधिकारी के रूप में एसएफसी के जिला प्रबंधक जय शंकर मंडल मौजूद रहेंगे. वहीं गश्ती दंडाधिकारी के रूप में एसडीसी द्वय मंजूर आलम व अविनाश कुमार सिंह की प्रतिनियुक्ति की गयी है. शांतिपूर्ण मतदान के लिए बूथ पर सदर एसडीओ महेंद्र कुमार, सदर डीएसपी मिथिलानंद उपाध्याय व सुरसंड इंस्पेक्टर विमल कुमार सिंह भी मौजूद रहेंगे. बीडीओ श्री सिंह ने वोटरों से मतदान में हिस्सा लेने की अपील की है. बता दें कि सात मई को मतदान के दौरान उक्त बूथ पर पुलिस की गोली से रामपुर इंदरवा गांव के विजय राय उर्फ खोभारी राय की मौत हो गयी थी. आरोपित पुलिस कर्मी के साथ भी मारपीट की गयी थी. उक्त जवान गंभीर रूप से घायल हो गया था जो आज भी पुलिस हिरासत में इलाजरत है.
रून्नीसैदपुर
रून्नीसैदपुरः प्रतिनिधि के अनुसार, प्रखंड के मानिक चौक कमलदह गांव के बूथ नंबर-11 पर भी पुनर्मतदान होना है. उक्त बूथ पर कुल 1457 वोटर हैं. इस बाबत बीडीओ ने बताया कि पुनर्मतदान से संबंधित जिला से लिखित जानकारी नहीं मिल पायी है. बता दें कि सात मई को मतदान के दिन पीठासीन पदाधिकारी ने बूथ का स्थल बदल दिया था. इस गंभीर मामले की जानकारी वरीय पदाधिकारी को भी नहीं दी गयी थी. बूथ बदले जाने के विरोध में वहां के वोटरों ने वोट का बहिष्कार कर दिया था. बहिष्कार के बारे में भी वरीय अधिकारी को सूचना नहीं दी गयी. जांच में उक्त सारी बातें सामने आने पर डीएम के आदेश पर उक्त बूथ के जोनल दंडाधिकारी, पीठासीन पदाधिकारी व बीएलओ के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है.