सीतामढ़ीः नगर थाना क्षेत्र के मधुबन गांव के मुख्य सड़क पर शनिवार की सुबह बाइक की ठोकर से सात वर्षीय एक बालक की घटनास्थल पर मौत हो गयी. इस घटना से आक्रोशित मृतक के परिजन व ग्रामीणों ने गांव की मुख्य सड़क को बांस-बल्ला से जाम कर दिया. ग्रामीणों ने शहर के कारगिल चौक को भी जाम कर दिया और सड़क पर टायर जला कर प्रदर्शन करने लगे. लोगों का कहना था कि पुलिस सतर्क रहती तो बाइक सवार पकड़ा जा सकता था. मृतक विकास कुमार मधुबन गांव के कन्हाई साह का पुत्र था.
आक्रोशित लोगों ने सुबह करीब 11 बजे कारगिल चौक को जाम किया गया. इस दौरान साइकिल सवार को भी आने-जाने से रोक दिया था. कुछ टेंपो चालकों व अन्य सवारी वालों को र्दुव्यवहार का शिकार होना पड़ा. साइकिल सवार को भी परेशान किया गया. करीब दो घंटे बाद नगर इंस्पेक्टर उमेश चंद्र तिवारी के साथ मेहसौल ओपी प्रभारी छोटन कुमार व पुनौरा ओपी प्रभारी ललन कुमार दलबल के साथ मौके पर पहुंचे. पुलिस के समझाने के बावजूद लोग नहीं समझ पर रहे थे. मौके पर मधुबन पंचायत की मुखिया के पति व जदयू नेता मो ज्याउद्दीन खां पहुंचे. मो खां ने मृतक के परिजनों व ग्रामीणों को समझा कर जाम समाप्त करा दिया. मो खां ने बताया कि मृतक के परिजन को मिलने वाली सरकारी सहायता शीघ्र दी जायेगी.