21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

50 फीसदी उपभोक्ताओं को नहीं मिल रहा बिजली बिल

समस्या. अनावश्यक कार्रवाई का शिकार होते हैं उपभोक्ता डीएम बोले, शत-प्रतिशत विपत्र निर्गत किये बगैर वसूली का लक्ष्य हासिल संभव नहीं राजस्व वसूली में पुपरी अवर प्रमंडल काफी पीछे तो बैरगनिया प्रखंड अव्वल पुपरी में राजस्व वसूली कम क्यों, कार्यपालक अभियंता कारण का पता लगायें सीतामढ़ी : जिले के किसी भी विद्युत अवर प्रमंडल में […]

समस्या. अनावश्यक कार्रवाई का शिकार होते हैं उपभोक्ता

डीएम बोले, शत-प्रतिशत विपत्र निर्गत किये बगैर वसूली का
लक्ष्य हासिल संभव नहीं
राजस्व वसूली में पुपरी अवर प्रमंडल काफी पीछे तो बैरगनिया प्रखंड अव्वल
पुपरी में राजस्व वसूली कम क्यों, कार्यपालक अभियंता कारण का पता लगायें
सीतामढ़ी : जिले के किसी भी विद्युत अवर प्रमंडल में बिजली बिल की वसूली शत-प्रतिशत नहीं हो पा रही है. इसके पीछे कई कारण है.
सबसे बड़ा कारण यह है कि शत-प्रतिशत उपभोक्ताओं को बिजली बिल ही नहीं दिया जाता है. यह सच्चाई है. जानकर ताज्जुब होगा कि 50 फीसदी उपभोक्ताओं को भी विभाग बिल उपलब्ध नहीं करा पाता है.
बिल के अभाव में बहुत सारे उपभोक्ता बिल का भुगतान नहीं कर पाते है. गत दिन डीएम राजीव रौशन के स्तर से जारी एक पत्र से उक्त बातें सामने आयी है.वैसे उपभोक्ताओं की संख्या कम नहीं है, जो बिल नहीं मिलने के कारण काफी समय तक भुगतान नहीं कर पाते है और धीरे-धीरे बकाया अधिक हो जाता है.
बाद में यही बकाया संबंधित उपभोक्ता के गले की फांस बन जाता है. यानी वे अधिक बिल का भुगतान करने में सक्षम नही होते है और उन्हें विभाग की कार्रवाई का सामना करना पड़ता है. इससे यह सहज समझा जा सकता है कि बिल लंबित रहता है तो उसके लिए विभाग व उपभोक्ता में से कौन अधिक जिम्मेवार है. रिपोर्ट गवाह है कि दिसंबर-17 में 299514 उपभोक्ता में से मात्र 144049 का विपत्र निर्गत किया गया, जो कुल उपभोक्ता का 48.10 फीसदी है. गत दिन समीक्षा के दौरान डीएम ने बिल निर्गत की स्थिति को काफी निराशाजनक बताने के साथ ही कहा था कि शत-प्रतिशत विपत्र निर्गत कर ही वसूली लक्ष्य हासिल करना संभव है.
अवर प्रमंडलवार राजस्व वसूली का हाल
सीतामढ़ी, पुपरी, रून्नीसैदपुर व बैरगनिया अवर प्रमंडल का राजस्व वसूली का लक्ष्य क्रमशः 735 लाख, 22 लाख, 151 लाख व 147 लाख है. दिसंबर-17 में चारों अवर प्रमंडल के बिल की वसूली का प्रतिशत क्रमशः 59.1, 58.01, 60.15 एवं 76.91 था. जिले के कुल लक्ष्य का 61.09 फीसदी ही वसूली हो सकी थी. डीएम के आदेश के आलोक में कार्यपालक अभियंता कुमार गौरव द्वारा बिल की वसूली संतोषप्रद नहीं रहने को ले पुपरी के अभियंताओं से स्पष्टीकरण पूछा गया है.
स्पॉट बिलिंग का भी हाल ठीक नहीं
स्पॉट पर ही बिल देने के लिए तीन एजेंसी को लगाया गया है, लेकिन किसी एजेंसी का कार्य संतोषजनक नहीं है. दिसंबर की रिपोर्ट के अनुसार, आरआरएस एजेंसी के 73 रीडर 110401 में से मात्र 43314 मीटर की ही रीडिंग कर पाये. इसी तरह इएमडीइइ एजेंसी के 135 रीडर 162879 में से 93389 मीटर की रीडिंग तो आइकेवाइए एजेंसी के द्वारा 29034 में से 24143 मीटर की रीडिंग किया गया.
पूछा गया स्पष्टीकरण
विद्युत कार्यपालक अभियंता कुमार गौरव ने बताया कि राजस्व की वसूली में अब बढ़ोतरी हुई है. बिल व मीटर रीडिंग को ले पुपरी के संबंधित अभियंता व एजेंसी से स्पष्टीकरण पूछा गया है.
कुमार गौरव, विद्युत कार्यपालक अभियंता
मीटर रीडिंग का सबसे बुरा हाल
दिसंबर-17 में जिले में 284562 मीटर की रीडिंग का लक्ष्य था, जिसमें मात्र 95786 मीटर की ही रीडिंग की गयी. सीतामढ़ी में 38.54, पुपरी में 19.15, रून्नीसैदपुर में 33.27 व बैरगनिया में 45.08 फीसदी मीटर की रीडिंग हुई. इसके लिए संबंधित सहायक अभियंता व कनीय अभियंता से जवाब-तलब करने को कहा गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें