सुविधा . प्रदेश भर के शाखा प्रबंधकों को दी गयी कृषक ऋण की जानकारी
Advertisement
490 के बीच 6.25 करोड़ ऋण वितरित
सुविधा . प्रदेश भर के शाखा प्रबंधकों को दी गयी कृषक ऋण की जानकारी मुख्य शाखा में कृषि लोन मेला सह समीक्षा बैठक सीतामढ़ी : शहर के सिंडिकेट बैंक के मुख्य शाखा में कृषि लोन मेला सह समीक्षा बैठक शाखा प्रबंधक डॉ प्रकाश की अध्यक्षता में आयोजित की गयी. इसका उद्घाटन रीजनल मैनेजर सुनील कुमार […]
मुख्य शाखा में कृषि लोन मेला सह समीक्षा बैठक
सीतामढ़ी : शहर के सिंडिकेट बैंक के मुख्य शाखा में कृषि लोन मेला सह समीक्षा बैठक शाखा प्रबंधक डॉ प्रकाश की अध्यक्षता में आयोजित की गयी.
इसका उद्घाटन रीजनल मैनेजर सुनील कुमार सोबती एवं सीनियर मैनेजर रंजन कुमार पानी ने किया. जिसमें संपूर्ण बिहार के 490 किसानों के बीच 6.25 करोड़ ऋण का वितरण किया गया. आयोजित कार्यक्रम के समीक्षा बैठक में आरएम ने विभिन्न जिलों से आये शाखा प्रबंधकों से किसानों को स्वीकृत कर दिये जाने ऋण की जानकारी ली तथा किसानों के हितों को ध्यान में रखते हुए ऋण निर्गत करने की कार्रवाई शीघ्रता से करने का निर्देश दिया.
किसानों को ऋण देने में करें शीघ्रता
कार्यक्रम में आयोजित समीक्षा बैठक में आरएम ने शाखा प्रबंधकों से किसानों के प्रति विशेष ध्यान देने तथा जरूरत के अनुसार ससमय कृषि लोन शीघ्रता से मुहैया कराने का निर्देश दिया. साथ ही सभी प्रबंधकों से बारी-बारी उनके शाखाओं से दिये जा रहे ऋण की समीक्षा की तथा प्रबंधकों को विभिन्न प्रकार के ऋण का लक्ष्य दिया. साथ ही किसानों के प्रति उदारता दिखाने को कहा.
एसकेसीसी में किसानों को विशेष सुविधा: आरएम ने किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि सिंडिकेट बैंक किसानों की सुविधाओं के प्रति संकल्पित है. किसानों को महाजनों से बचाने के लिए जहां शीघ्रता से सिंडिकेट किसान क्रेडिट कार्ड(एसकेसीसी) मुहैया करा रही है, वहीं सूद के पैसा जमा कर देने पर ही क्रेडिट बरकरार रखते हुए ऋण रिवाइवल कर रही है. उन्होंने कहा कि बैंक द्वारा ही सभी ऋणी के खातों का बीमा कर दिया जा रहा है तथा आपदा में हानि पर बीमित राशि खाते में डाली जा रही है जो किसानों के खातों को सुदृढ़ करता है.
कहा कि बैंक जमीनधारी किसानों के साथ ही जीविका के माध्यम से अन्य किसानों को भी स्वयं सहायता समूह के माध्यम से ऋण दे रही है. बैंक द्वारा ग्रामीण इलाके में जागरूकता अभियान चलाया जाता है जिसमें लोगों को विशेष कर किसानों को अटल पेंशन योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा योजना, जीवन ज्योति बीमा के साथ ही उन्नत खेती की वैज्ञानिकों द्वारा तकनीक की शिक्षा देकर प्रोत्साहित किया जाता है. मौके पर मानस फुकान, अनिल कुमार मिश्रा, विशाल श्रीवास्तव, सुमीत कुमार, यशवंत राय, गौतम कुमार, मीनू मनिला, अविनव कुमार, आशिष कुमार, व्यवसायी जितेंद्र कुमार मौजूद थे.
62 शाखाओं से हुआ ऋण वितरित: कृषि लोन मेला में संपूर्ण प्रदेश के विभिन्न जिलों में स्थापित सभी 62 सिंडिकेट बैंक शाखा के क्षेत्र के किसानों के बीच ऋण निर्गत किया गया. मेला में प्रदेश के विभिन्न सिंडिकेट बैंक शाखाओं के करीब 25 शाखा प्रबंधक शामिल हुए. जिनके द्वारा स्थानीय बैंक से ही विभिन्न शाखा के करीब 340 किसानों के खातों में पांच करोड़ सात लाख का ऋण निर्गत किया गया. वहीं शेष 150 किसानों के बीच उनके क्षेत्र के सिंडिकेट बैंक की शाखाओं से एक करोड़ 18 लाख ऋण निर्गत किया गया.
कहते हैं रीजनल मैनेजर
सिंडिकेट बैंक के रीजनल मैनेजर सुनील कुमार सोबती ने कहा कि केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजना के तहत किसानों की आमदनी वर्ष 2022 तक दोगुना करना है. इसके लिए किसानों को पैदावार भी दोगुना करने की जरूरत होगी. किसान प्राय: अर्थ के अभाव में पैदावार बढ़ाने से चूक रहे हैं. सिंडिकेट बैंक किसानों को सुविधाजनक तथा शीघ्रता से ऋण मुहैया कराने के प्रति संकल्पित है, जिससे उनके जीवन स्तर में बेहतर सुधार हो सके.
सुनील कुमार सोबती, रीजनल मैनेजर सिंडिकेट बैंक
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement