35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अगलगी में एक ही परिवार के चार झुलसे नहीं मिला कंबल

सहियारा थाना क्षेत्र के डायनकोठी गांव की घटना झुलसने वालों में पिता व तीन पुत्रियां शामिल आग से झोंपड़ी भी जलकर राख हांड़ कंपाती ठंड में पीड़ित परिवार दाने-दाने को हुआ मोहताज सीतामढ़ी : जिले के सहियारा थाना क्षेत्र के डायनकोठी गांव में बुधवार की देर रात अगलगी में एक परिवार के चार लोग गंभीर […]

सहियारा थाना क्षेत्र के डायनकोठी गांव की घटना

झुलसने वालों में पिता व तीन
पुत्रियां शामिल
आग से झोंपड़ी भी जलकर राख
हांड़ कंपाती ठंड में पीड़ित परिवार दाने-दाने को हुआ मोहताज
सीतामढ़ी : जिले के सहियारा थाना क्षेत्र के डायनकोठी गांव में बुधवार की देर रात अगलगी में एक परिवार के चार लोग गंभीर रूप से झुलस कर जख्मी हो गये.
जख्मी लोगों में तीन बच्चियां शामिल है. आग से झोपड़ी भी जलकर रखा हो गयी, जिससे घर में रखा अनाज, बरतन, कपड़ा समेत कई उपयोगी सामान राख हो गया. जख्मी इंदल पासवान (40), पुत्री रून्नी कुमारी(9), मुंद्रिका कुमारी (5) एवं राधिका कुमारी (3) को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भरती कराया गया है. पीड़ित ने बताया कि वह खाना खाने के बाद बच्चों के साथ घर में सो रहा था. इसी बीच रात्रि करीब 12 बजे अचानक आग की लपटे उठने लगी. आग की लपट देखने के बाद पत्नी किसी तरह बाहर निकल गयी, लेकिन इंदल बच्चों के साथ घर में रह गया. किसी प्रकार वह बच्चियों को लेकर बाहर निकला. इस क्रम में वह बच्चियों के साथ झुलस गया. आग की लपट उठते देख व हल्ला सुनकर ग्रामीण दौड़े और आग बुझाने का प्रयास किया. बावजूद घर में रखे अनाज, कपड़ा समेत अन्य सामानों को बचाया नहीं जा सका. सूचना मिलने पर सहियारा थाने की पुलिस मौके पर पहुंचकर छानबीन की.
पीड़ित ने बताया कि वह मजदूरी कर परिवार का भरण-पोषण करता है. अगलगी में उसका सारा सामान व रुपये पैसे तक जल गये. खाने तक को कुछ नहीं बचा है. हाड़ कंपाती ठंड में उसका पूरा परिवार पल भर में ही खुली आसमान के नीचे आ गया है. अब तक उसे कोई प्रशासनिक मदद भी नहीं मिली है. हद तो तब हो गयी जब इंमरजेंसी वार्ड में भरती होने के बाद भी उसे अस्पताल से एक कंबल तक नसीब नहीं हुआ. वार्ड इंचार्ज रामप्रीत प्रसाद ने बताया कि इमरजेंसी वार्ड में 12 कंबल रखा हुआ है. अगर मरीज को नहीं मिला तो यह ड्यूटी में रहे कर्मचारी की लापरवाही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें