डुमरा : सहकारिता बैंक के पूर्व अध्यक्ष सह तुरकौलिया पैक्स के अध्यक्ष विमल शुक्ला सहकारिता क्षेत्र में व्याप्त भ्रष्टाचार से काफी क्षुब्ध है. उन्होंने यहां तक कह दिया है कि वे भविष्य में सहकारिता क्षेत्र से अपने को अलग रखेंगे. श्री शुक्ला बैंक के अध्यक्ष पद के लिए नामांकन दाखिल किये थे, लेकिन वापस ले लिए है.
डुमरा स्थित अपने आवास पर बुधवार को प्रेसवार्ता कर श्री शुक्ला ने सहकारिता बैंक में व्याप्त भ्रष्टाचार के खिलाफ जागृति एवं विकास मंच के साथ संघर्षरत रहने वाले पैक्स व व्यापार मंडल के अध्यक्षों को धन्यवाद दिया. सहयोग के लिए तमाम साथियों को साधुवाद दिया. कहा, भ्रष्टाचार की लड़ाई में वे अपने आप को आर्थिक मामले में असहज महसूस कर रहे थे. इसी कारण नामांकन वापस लिया है. उनका कहना था कि भ्रष्टाचार की जड़ इतनी मजबूत हो गयी है कि वे भविष्य में सहकारिता क्षेत्र से अपने को अलग कर लेंगे.