आज होगी नामांकन पत्रों की जांच
Advertisement
सहकारिता बैंक के 13 पदों के लिए 20 नामांकन पत्र
आज होगी नामांकन पत्रों की जांच 18 जनवरी को मतदान व मतगणना सीतामढ़ी : सहकारिता बैंक के चुनाव की प्रक्रिया शुरू हो गयी है. विभिन्न पदों के लिए अभ्यर्थियों ने सोमवार को निर्वाची पदाधिकारी सह सदर एसडीओ सत्येंद्र प्रसाद के समक्ष नामांकन दाखिल किया. बता दे कि अध्यक्ष व उपाध्यक्ष के एक-एक पद एवं निदेशक […]
18 जनवरी को मतदान व मतगणना
सीतामढ़ी : सहकारिता बैंक के चुनाव की प्रक्रिया शुरू हो गयी है. विभिन्न पदों के लिए अभ्यर्थियों ने सोमवार को निर्वाची पदाधिकारी सह सदर एसडीओ सत्येंद्र प्रसाद के समक्ष नामांकन दाखिल किया. बता दे कि अध्यक्ष व उपाध्यक्ष के एक-एक पद एवं निदेशक के 11 पदों के लिए चुनाव हो रहा है.
नौ जनवरी को नामांकन पत्रों की जांच की जायेगी. 10 जनवरी नामांकन वापसी व चुनाव चिह्न आवंटन की तिथि निर्धारित है. 18 जनवरी को सुबह सात बजे से दोपहर तीन बजे तक मतदान होगा और उसी दिन मतगणना होगी.
किस पद को किसका नामांकन
अध्यक्ष पद के लिए विमल शुक्ला, मधु प्रिया, पंकज कुमार व विंदेश्वर प्रसाद यादव ने, तो उपाध्यक्ष पद के लिए सुधीर कुमार, संतोष कुमार व विंदेश्वर प्रसाद यादव ने नामांकन का परचा भरा. निदेशक पद के लिए ग्रुप-ए सामान्य पुरुष वर्ग से विपिन कुमार झा व नवल किशोर सिंह, महिला वर्ग से रूपकली देवी व मधु प्रिया, पिछड़ा वर्ग से राजदेव साह, अतिपिछड़ा वर्ग से रामबाबू साह, प्रोफेशनल कोटि सामान्य वर्ग से वीरेंद्र सिंह, ग्रुप-2 सामान्य वर्ग से वासुदेव मुखिया व फेकन मुखिया, ग्रुप-3 सामान्य वर्ग से रीता सिन्हा, रामबाबू सिंह व गणेश कुमार पटेल एवं ग्रुप-3 प्रोफेशनल के लिए शिवशंकर सिंह ने नामांकन दाखिल किया.
बता दे कि अध्यक्ष पद के प्रत्याशी विमल शुक्ला व पंकज कुमार सहकारिता बैंक के क्रमशः पूर्व व निवर्तमान अध्यक्ष हैं.
उम्मीदवारों के नामांकन के दौरान विधि-व्यवस्था रखने के लिए दंडाधिकारी के रूप में रून्नीसैदपुर प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी अजय कुमार चौबे व सहकारिता प्रसार पदाधिकारी सतीश कुमार मिश्र की प्रतिनियुक्ति की गयी थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement