सीतामढ़ी : शहर के साहू चौक स्थित पार्टी कार्यालय में गुरुवार को जिला भाजपा की बैठक जिलाध्यक्ष सुबोध कुमार की अध्यक्षता में हुई. जिलाध्यक्ष ने कहा कि छह जनवरी को उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी की सीतामढ़ी आगमन होना है. उपमुख्यमंत्री मोरारी बापू की रामकथा का उद्घाटन करने आ रहे हैं. उपमुख्यमंत्री के स्वागत व श्रीराम कथा का आनंद के लिए जिले के सभी पदाधिकारी, मंच व मोरचों के अध्यक्षों से भी उन्होंने वहां पहुंचे की अपील की.
उन्होंने कहा कि माह के अंत में होनेवाली पीएम के मन की बात कार्यक्रम की समीक्षा होना आवश्यक है तथा हर मंडल के हर बूथों तक यह कार्यक्रम सुचारू रूप से कैसे चले? इसके लिए शक्ति केंद्रों से हर बूथ पर त्रिशक्ति बनाना आवश्यक है जो कि बूथ पर हो रहे कार्यक्रमों की देख-रेख व समीक्षा करेंगे. बैठक में प्रो नवलकिशोर शर्मा, अरुण गोप, अजय कुमार ठाकुर, नंदकिशोर सिंह, अर्पणा शर्मा, रामशीला देवी, मोहन सिंह, रामायण कुमार, सुधांशु शेखर झा, सुनील नायक, बृजनंदन प्रसाद, चंदेश्वर पूर्वे, गौतम राम आजाद व चुनचुन सिंह समेत अन्य शामिल हुए.