सीतामढ़ी : अपराध नियंत्रण के उद्देश्य से नगर थाने की पुलिस ने शहर तथा आसपास के इलाके में नियमित रूप से वाहन चेकिंग चलाने का निर्णय लिया है. नगर थाना में तैनात पैंथर मोबाइल को एक पुलिस अधिकारी के साथ सुबह से लेकर देर रात तक नियमित तौर पर सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाने का निर्देश दिया गया है. छह दिसंबर की रात शहर के तीन व्यावसायिक प्रतिष्ठान पर बाइक सवार अपराधियों द्वारा गोलीबारी की घटना को अंजाम दिये जाने के बाद अगले कुछ दिनों तक सुरक्षा को लेकर पुलिस के स्तर पर कई तरह की कवायद की जा रही है. इसमें वाहन चेकिंग को अपराध नियंत्रण के लिए सबसे जरूरी माना गया है. मालूम हो कि रंगदारी को लेकर हत्या, लूट, बाइक चोरी, छिनतई समेत अन्य घटनाओं को बाइक सवार अपराधियों द्वारा ही अंजाम दिया जा रहा है.
चौक-चौराहों पर चला अभियान. नगर थाना, मेहसौल ओपी व पुनौरा ओपी की पुलिस ने शनिवार को भी वाहन चेकिंग अभियान जारी रखा. इस दौरान शहर के विभिन्न चौक-चौराहों पर पैंथर मोबाइल के जवानों ने सघन तलाशी लिया. संदिग्ध व्यक्तियों को रोक कर बॉडी सर्च भी किया गया. इसमें सभी प्रकार के वाहनों को रोक कर डिक्की की तलाशी ली गयी.
वाहनों के कागजात, चालक के ड्राइविंग लाइसेंस, हेलमेट से लेकर जूते तक की जांच की गयी. पुलिस का उक्त अभियान पुनौरा, गोशाला चौक, रीगा रोड, जानकी स्थान, खैरवा रोड, महंथ साह चौक, मेहसौल चौक, स्टेशन रोड, पासवान चौक, बाइपास रोड, भवदेपुर गुमटी समेत अन्य चौक-चौराहों पर पुलिस अधिकारी के साथ पैंथर मोबाइल के जवान उक्त अभियान में शामिल रहे.
— क्या कहते हैं नगर थानाध्यक्ष
नगर थानाध्यक्ष अनिल कुमार शर्मा ने बताया कि शहर में नियमित रूप से बाइक की चेकिंग चल रही है. इसमें किसी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं की जायेगी. पैंथर मोबाइल के जवानों के साथ गश्ती टीम में शामिल जमादार व दारोगा को यह अहम जिम्मेवारी सौंपी गयी है. अभियान लगातार जारी रहेगा.