सुरक्षा से जुड़े विभिन्न बिंदुओं पर हुई चर्चा
Advertisement
एसएसबी व नेपाल सशस्त्र प्रहरी के बीच हुई बैठक
सुरक्षा से जुड़े विभिन्न बिंदुओं पर हुई चर्चा सोनबरसा : प्रखंड मुख्यालय स्थित एसएसबी कैंप में मंगलवार को एसएसबी 51 वीं बटालियन के द्वितीय सेनानायक नवीन कुमार व नेपाल के सर्लाही जिला मलंगवा त्रिभुवन नगर के सशस्त्र प्रहरी के इंस्पेक्टर रमेश कुमार साडु ने संयुक्त रूप से दोनों देशों के कई अधिकारियों के साथ बैठक […]
सोनबरसा : प्रखंड मुख्यालय स्थित एसएसबी कैंप में मंगलवार को एसएसबी 51 वीं बटालियन के द्वितीय सेनानायक नवीन कुमार व नेपाल के सर्लाही जिला मलंगवा त्रिभुवन नगर के सशस्त्र प्रहरी के इंस्पेक्टर रमेश कुमार साडु ने संयुक्त रूप से दोनों देशों के कई अधिकारियों के साथ बैठक की.
जिसमें नेपाल में सात दिसंबर को होनेवाले प्रतिनिधि सभा व प्रदेश सभा के चुनाव में सुरक्षा को लेकर चर्चा की गयी. बैठक में अगले 72 घंटे तक भारत-नेपाल सीमा को सील रखने का निर्णय लिया गया है. जिसको लेकर सोमवार रात से हीं सीमा को सील कर दिया गया है.
अधिकारियों ने कहा कि आपातकालीन सेवा को छोड़ दोनों देश के नागरिकों का सामान्य आवागमन बंद कर दिया गया है. सुरक्षा के दृष्टिकोण से दोनों देश के सीमा के जवानों ने अपने-अपने क्षेत्रों में गश्ती तेज कर दी है.
एसएसबी के द्वितीय सेनानायक नवीन कुमार ने कहा कि सोमवार से हीं आने जाने वाले लोगों की गहन जांच की जा रही है. दोनों देश के असामाजिक तत्वों पर पैनी नजर रखने का निर्देश जारी कर दिया गया है. मालूम हो कि पिछले दिनों वर्दीबांस मे दोनों देश के जिलास्तरीय समन्वय समिति की संयुक्त बैठक में 72 घंटा पूर्व सीमा सील करने समेत कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर सहमति बनी थी. चुनाव में सुरक्षा के मद्देनजर एसएसबी के जवान व नेपाल सशस्त्र प्रहरी के जवान लगातार सीमा पर ज्वाइंट पेट्रोलिंग कर रहे हैं. चेकिंग में श्वान दस्ता का भी सहयोग लिया जा रहा है.
बैठक में एसएसबी सोनबरसा के कंपनी कमांडर इंस्पेक्टर मान सिंह , सहायक उप निरीक्षक राजेश जामवाड, नेपाल के उप निरीक्षक श्याम कुमार सहित बड़ी संख्या में जवान मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement