छापेमारी. मेहसौल ओपी पुलिस को मिली सफलता
Advertisement
88 कार्टन शराब बरामद
छापेमारी. मेहसौल ओपी पुलिस को मिली सफलता बोरे में छिपाकर रखी गयी थी शराब की कार्टन 18 नवंबर 2017 को हुई थी शराब की पैकेजिंग सीतामढ़ी : मेहसौल ओपी की पुलिस को गुरुवार को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस टीम ने नगर के सटे आजाद चौक स्थित गुमटी के पास एक खंडहरनुमा भवन में […]
बोरे में छिपाकर रखी गयी थी शराब की कार्टन
18 नवंबर 2017 को हुई थी शराब की पैकेजिंग
सीतामढ़ी : मेहसौल ओपी की पुलिस को गुरुवार को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस टीम ने नगर के सटे आजाद चौक स्थित गुमटी के पास एक खंडहरनुमा भवन में छिपाकर रखे गये 88 कार्टन अंगरेजी शराब (रॉयल स्टेग) बरामद किया है.
गुप्त सूचना के आधार पर मेहसौल ओपी प्रभारी एजाज कौशर के नेतृत्व में पुलिस टीम ने छापेमारी कर शराब की उक्त बड़ी खेप बरामद किया है. हालांकि कारोबारी पुलिस की पकड़ में नहीं आ सके. एसपी प्रकाश नाथ मिश्रा ने बताया कि मेहसौल ओपी प्रभारी की ओर से यह सूचना दी गयी थी. जिसमें कहा गया था कि डॉ वसंत व प्रमोद कुमार के खंडहरनुमा भवन में बड़े पैमाने पर शराब का कार्टन छिपाकर रखा गया है. सूचना पर तत्काल सदर एसडीपीओ डॉ कुमार वीर धीरेंद्र के साथ ओपी प्रभारी को भेजा गया. जांच में यह स्पष्ट किया गया कि शराब के उक्त सभी कार्टन को बोरे से छिपाकर रखा गया था.
जब्त शराब के लेबल पर मेड इन पंजाब अंकित था. इसे 18 नवंबर 2017 को हीं पैकेजिंग की गयी थी. शहर में शराब की इतनी बड़ी खेप ने प्रशासनिक और पुलिस की चौकसी पर भी बड़ा सवाल खड़ा कर दिया है. चौकसी के दावे के बीच कारोबारियों के इस प्रकार धंधे को बेखौफ अंजाम दिये जाने को लेकर तरह-तरह की चर्चा हो रही है. उधर एसपी ने कहा कि संभव है कि कारोबारियों द्वारा शराब की इतनी बड़ी खेप को यहां तक लाने के लिए रेलवे अथवा ट्रांसपोर्ट का इस्तेमाल किया गया प्रतीत हो रहा है. छापेमारी दल में दारोगा अरविंद कुमार, हरेराम तिवारी सशस्त्र बल के साथ शामिल थे.
10 बोतल विदेशी शराब जब्त : बथनाहा : थाने की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर थाना क्षेत्र के बखरी टोला में छापेमारी कर 10 बोतल विदेशी शराब जब्त किया है. थानाध्यक्ष प्रभात रंजन सक्सेना ने बताया कि गोपनीय सूचना के आधार पर छापेमारी की गयी, जिसमें 10 बोतल विदेशी शराब को जब्त किया गया. हालांकि, कारोबारी फरार होने में कामयाब रहा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement