डुमरा : स्थानीय आइसीडीएस कार्यालय में प्रधानमंत्री मातृवंदन योजना को लेकर बुधवार को एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया, जिसमें सभी सीडीपीओ व नोडल महिला पर्यवेक्षिकाओं को योजना से संबंधित विस्तृत जानकारियां दी गयी. बतौर प्रशिक्षक सीडीपीओ संगीता कुमारी ने योजना के कार्यान्वयन में आंगनबाड़ी सेविका, सहायिका, आशा व एएनएम के संबंध में बताया कि संभावित लाभुकों की पहचान, पंजीकरण में सहयोग करने,
लाभुकों द्वारा भरे गये फॉर्म को एकत्रित व सत्यापित करने तथा आवेदकों की प्राप्ति रसीद देने की जिम्मेदारी महिला पर्यवेक्षिकाओं को दी गयी. जबकि, फॉर्म को इंट्री कराने, लाभुकों के अपलोड विवरणी को अद्यतन करने तथा परियोजना स्तर के शिकायतों का निवारण करने की जिम्मेदारी सीडीपीओ को दी गयी. मौके पर सीडीपीओ श्वेता, पुष्पा कुमारी, सुधा कुमारी व सुषमा समेत अन्य पर्यवेक्षिका शामिल थे.