ड्राइवर फरारवाहन मािलक की खोजबीन में जुटी नानपुर पुलिस
Advertisement
कार दुर्घटनाग्रस्त, गाड़ी छोड़ कर
ड्राइवर फरारवाहन मािलक की खोजबीन में जुटी नानपुर पुलिस कार में हरियाणा कंपनी के 180 एमएल की 40 बोतल अंग्रेजी शराब मिली नानपुर (सीतामढ़ी) : थाना क्षेत्र अंतर्गत डुमरा-पुपरी पथ के बीच खोपी में लावारिश अवस्था में एक कार को नानपुर पुलिस ने बरामद किया हैं. कार में हरियाणा कंपनी का अंग्रेजी शराब पाया गया […]
कार में हरियाणा कंपनी के 180 एमएल की 40 बोतल अंग्रेजी शराब मिली
नानपुर (सीतामढ़ी) : थाना क्षेत्र अंतर्गत डुमरा-पुपरी पथ के बीच खोपी में लावारिश अवस्था में एक कार को नानपुर पुलिस ने बरामद किया हैं. कार में हरियाणा कंपनी का अंग्रेजी शराब पाया गया हैं.
कार व शराब को जब्त कर नानपुर थानाध्यक्ष ने गाड़ी मालिक व चालक के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज किया हैं. बताया गया कि गश्ती के दौरान गुप्त सूचना मिली की डुमरा- पुपरी मुख्य मार्ग पर लाल रंग की कार नंबर DL9CD-7712 से शराब ले जाया जा रहा हैं. सूचना मिलते हीं नानपुर थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार सशस्त्र बलों के साथ कार का पीछा करना शुरू कर दिया.
तब तक कार दुर्घटना ग्रस्त हो चुकी थी.
मौके पर पहुंच कार की तलाशी लेने के क्रम में एक खुला कार्टन में हरियाणा निर्मित 180 एमएल का 40 बोतल शराब व कुछ ताश पाया गया. जिसे पुलिस ने कब्जे में लेकर गाड़ी मालिक व गाड़ी चालक की खोजबीन किया. लेकिन कार के दुर्घटना होते ही गाड़ी चालक भागने में सफल रहा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement