सीतामढ़ी : मार्गशीष शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि. इस दिन को विवाह पंचमी के नाम से जाना जाता है. शास्त्रों में इस दिन का बड़ा महत्व है. वजह इसी दिन भगवान श्रीराम व माता सीता का विवाह हुआ था. भारत के साथ ही नेपाल में भी विवाह पंचमी बड़े धूमधाम से मनाया जाता है. माता सीता की जन्मभूमि सीतामढ़ी में व राजा जनक की नगरी व माता सीता का मायका जनकपुर में होने के चलते इन दोनों ही जगहों पर विवाह पंचमी पूरी भव्यता के साथ मनायी जाती है.
इस पवित्र विवाह का स्मरण करते हुए इस दिन शहर में हजारों दीप जलाये जाते हैं और बड़े पैमाने पर विवाह झांकियां निकाली जाती हैं. हर वर्ष की भांति इस बार भी विवाह पंचमी मेले को लेकर प्रशासनिक तैयारी पूरी कर ली गयी है. गुरुवार को जानकी स्थान मंदिर से शहर में शोभायात्रा निकाली जायेगी.