Advertisement
अनियमितता की जांच को पहुंचे अधिकारियों का किया घेराव
सीतामढ़ी/रून्नीसैदपुर : तटबंध निर्माण में बरती गयी अनियमितता के मामले में पटना हाइकोर्ट के आदेश पर रविवार को जल संसाधन विभाग के प्रधान सचिव अरुण कुमार सिंह के नेतृत्व में अधिकारियों की टीम ने रून्नीसैदपुर पहुंच कर बागमती तटबंध का निरीक्षण किया. इस दौरान टीम ने जहां विभिन्न स्थानों पर तटबंध की जांच की, वहीं […]
सीतामढ़ी/रून्नीसैदपुर : तटबंध निर्माण में बरती गयी अनियमितता के मामले में पटना हाइकोर्ट के आदेश पर रविवार को जल संसाधन विभाग के प्रधान सचिव अरुण कुमार सिंह के नेतृत्व में अधिकारियों की टीम ने रून्नीसैदपुर पहुंच कर बागमती तटबंध का निरीक्षण किया. इस दौरान टीम ने जहां विभिन्न स्थानों पर तटबंध की जांच की, वहीं तटबंध की दोनों ओर की चौड़ाई की मापी की.
निरीक्षण के दौरान प्रधान सचिव श्री सिंह ने ग्रामीण व मामले के याचिकाकर्ता शिवेश कुमार से पूछताछ की. इस दौरान मानपुर रत्नावली स्थित बागमती तटबंध पर अधिकारियों को ग्रामीणों के आक्रोश का सामना करना पड़ा. नाराज ग्रामीणों ने अधिकारियों के खिलाफ जम कर नारेबाजी की. एक अभियंता द्वारा तटबंध को क्षतिग्रस्त करने का आरोप लगाये जाने के बाद ग्रामीण उग्र हो गये.
स्थानीय ग्रामीणों ने जांचकर्ताओं को मामले की लीपापोती में संलिप्त रहने का आरोप लगाया. ग्रामीणों का आरोप था कि तीन हजार छह सौ आठ करोड़ रुपये की लागत से निर्मित इस तटबंध की जांच करने आये अभियंताओं द्वारा अब तक केवल मामले को दबाने का प्रयास ही किया गया है.
तटबंध का निर्माण बगल से ही मिट्टी काट कर किये जाने को लेकर भी ग्रामीणों ने नाराजगी जतायी. ग्रामीणों के आक्रोश को भांप प्रधान सचिव अभियंताओं की टीम के साथ लौट गये. टीम में मुख्य अभियंता अंजनी कुमार सिंह, अधीक्षण अभियंता रवींद्र कुमार सिंह व कार्यपालक अभियंता शशिरंजन पांडेय समेत अन्य शामिल थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement