35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आधुनिक कृषि कार्य के लिए तकनीकी यंत्र जरूरी : डीएम

इस वर्ष मेले में कई नये यंत्र अधिक अनुदान पर हैं उपलब्ध : डीएओ सीतामढ़ी : जिला मुख्यालय, डुमरा स्थित जिला कृषि कार्यालय परिसर में मंगलवार को दो दिवसीय कृषि मेला का आयोजन किया गया, जिसका उद्घाटन डीएम राजीव रौशन व डीएओ आरके राय ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया. मौके पर डीएम […]

इस वर्ष मेले में कई नये यंत्र अधिक अनुदान पर हैं उपलब्ध : डीएओ

सीतामढ़ी : जिला मुख्यालय, डुमरा स्थित जिला कृषि कार्यालय परिसर में मंगलवार को दो दिवसीय कृषि मेला का आयोजन किया गया, जिसका उद्घाटन डीएम राजीव रौशन व डीएओ आरके राय ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया.
मौके पर डीएम ने कृषि मेला के उद्देश्य पर चर्चा करते हुए कहा कि वर्तमान समय में किसानों को आधुनिक तरीके से खेती करने की जरूरत है, इसके लिए तकनीकी कृषि यंत्रों की महत्वपूर्ण भूमिका होती है. आधुनिक खेती से होने वाले फायदों पर चर्चा करते हुए डीएम श्री रौशन ने कहा कि हर किसान कम लागत पर अच्छी पैदावार चाहते है. इसके लिए आधुनिक खेती व तकनीकी मशीन का होना अति आवश्यक है.
हालांकि उन्होंने कहा कि लोग इसकी महत्ता को समझ रहे हैं. लिहाजा प्रतिवर्ष सरकार की ओर से कृषि मेला में अनुदानित मूल्य पर किसानों द्वारा अच्छी संख्या में मशीन की खरीदारी की जाती है. कहा, किसान इन मशीनों के फायदे को समझ चुके हैं. वहीं जिला कृषि पदाधिकारी आरके राय ने कहा कि पिछले वर्ष की अपेक्षा इस वर्ष कुछ कृषि यंत्र पर अधिक अनुदान दिये जा रहे है.
वहीं, इस वर्ष किसानों की जरूरत को देखते मेला में कुछ नये उपकरणों को भी शामिल किये गये हैं, जिसमें फसल को जानवरों से सुरक्षा को लेकर बिजली से संचालित होने वाली वायेएकॉस्टिक, चैफ कटर, ट्रैक्टर पीटीओ चालित चैफ कट्टर 35 हॉर्सपावर, स्टेशनरी ईंजन चालित चैफ कट्टर तीन से पांच हार्सपावर तक, ब्रश कट्टर, बुम स्प्रेयर, केज ह्वील व सूगरकेन कट्टर कम प्लांटर 35 एचपी शामिल है. अगर किसान इन यंत्रों को उपयोग करते हैं तो उन्हें कृषि कार्यों में काफी मदद मिलेगी.
जुटी रही किसानों की भीड़
जिले के विभिन्न प्रखंडों से आये किसानों की भीड़ सुबह से हीं कृषि मेला में जुटने लगी. उद्घाटन के बाद किसानों ने कृषि यंत्रों की जम कर खरीदारी की. बताया गया कि अधिकांश किसान चारा मशीन, पंप सेट, रोटावेटर, जीरो टीलेज व सीड कम फर्टीलाइजर ड्रीज की अधिक खरीदारी किये. मौके पर अधिकांश विभागीय पदाधिकारी व कर्मी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें