रून्नीसैदपुर : प्रखंड के महिसार पंचायत के केंद्र संख्या-361 पर आंगनबाड़ी सेविका पद पर चयन का विवाद गहराता जा रहा है. अभ्यर्थी व महिसार निवासी विजय कुमार की पत्नी कुमारी अर्चना ने आइसीडीएस के डीपीओ के न्यायालय में इस बाबत शिकायत दर्ज करायी है.
Advertisement
महिसार पंचायत के केंद्र संख्या 361 का है यह मामला
रून्नीसैदपुर : प्रखंड के महिसार पंचायत के केंद्र संख्या-361 पर आंगनबाड़ी सेविका पद पर चयन का विवाद गहराता जा रहा है. अभ्यर्थी व महिसार निवासी विजय कुमार की पत्नी कुमारी अर्चना ने आइसीडीएस के डीपीओ के न्यायालय में इस बाबत शिकायत दर्ज करायी है. दर्ज शिकायत में उसने सीडीपीओ, पर्यवेक्षिका कुसुम कुमारी, वार्ड सदस्य सुगिया […]
दर्ज शिकायत में उसने सीडीपीओ, पर्यवेक्षिका कुसुम कुमारी, वार्ड सदस्य सुगिया देवी व सेविका पद के लिए चयनित विनय साह की पत्नी राखी कुमारी को आरोपित किया है.
कहा है कि सेविका पद पर चयन के लिए कुल छह आवेदिकाओं के द्वारा आवेदन पत्र जमा कराया गया. अपीलकर्ता अर्चना की शिकायत है कि उसने सीडीपीओ के मैपिंग पंजी में सुधार के लिए आवेदन दिया था. जिस पर कोई विचार नहीं किया गया.
तीन नवंबर-2016 को हुए आम सभा में मेधा सूची में क्रम संख्या-1 पर नामित राखी कुमारी का चयन इस आधार पर नहीं किया गया कि उनका नाम उक्त वार्ड के मतदाता सूची में दर्ज नहीं है. क्रम संख्या-2 पर दर्ज विजय कुमार की पत्नी अर्चना कुमारी का चयन उक्त पद के लिए किया गया, पर वार्ड सदस्य जो आवेदिका राखी की गोतनी है ने सभा बही में दर्ज कार्यवाही के अंत में व चयन पत्र पर हस्ताक्षर नहीं की. विवश होकर अर्चना ने डीपीओ के न्यायालय में अपील दायर की.
डीपीओ ने अपने आदेश में राखी कुमारी का नाम मैपिंग पंजी में दर्ज होने पर आपत्ति जताते हुए चयन प्रक्रिया को त्रुटीपूर्ण बताया एवं पुनः नये सिरे से आमसभा आयोजित कर चयन का आदेश जारी किया. पुनः आमसभा की तिथि 26 सितंबर 2016 को तय हुआ. उससे पूर्व डीपीओ ने अपने पत्र में सीडीपीओ को निर्देश दिया कि आवेदिका अर्चना की पात्रता पूर्ववत बनी रहेगी.
आयोजित आमसभा में नियमावली की अनदेखी करते हुए राखी कुमारी का चयन कर लिया गया है. आरोप है कि मार्गदर्शिका की धज्जियां उड़ाते हुए गलत तरीके से मैपिंग पंजी में नाम शामिल कर वार्ड सदस्य के मेल में आकर उक्त चयन किया गया है. चयन को रद्द करते हुए दोषी के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement