27 दिसंबर को डुमरा में होनेवाले जिला चित्रांश महासम्मेलन में तय होगी आगे की रणनीति
Advertisement
हुंकार भरेगा चित्रांश समुदाय
27 दिसंबर को डुमरा में होनेवाले जिला चित्रांश महासम्मेलन में तय होगी आगे की रणनीति सीतामढ़ी : सामाजिक, आर्थिक व राजनीतिक पिछड़ेपन के खिलाफ व राजनीति में भागीदारी को लेकर अब चित्रांश समाज ने गोलबंदी शुरू कर दी है. इसके तहत 27 दिसंबर को जिला मुख्यालय डुमरा में विशाल जिला चित्रांश महासम्मेलन का आयोजन किया […]
सीतामढ़ी : सामाजिक, आर्थिक व राजनीतिक पिछड़ेपन के खिलाफ व राजनीति में भागीदारी को लेकर अब चित्रांश समाज ने गोलबंदी शुरू कर दी है.
इसके तहत 27 दिसंबर को जिला मुख्यालय डुमरा में विशाल जिला चित्रांश महासम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है. जिसमें जिले के चित्रांश समुदाय के अलावा प्रदेश स्तर के चित्रांश समुदाय के लोग भाग लेंगे. सम्मेलन में जहां विचार-विमर्श किया जायेगा, वहीं अगली रणनीति तय की जायेगी. सम्मेलन का मुख्य उद्देश्य चित्रांश समुदाय को संगठित करना व आबादी के आधार पर राजनीति में हिस्सेदारी सुनिश्चित करना है.
उक्त सम्मेलन की सफलता के जिला मुख्यालय डुमरा स्थित चित्रगुप्त मंदिर में जिला चित्रांश एकता मंच की बैठक अध्यक्ष प्रो जितेंद्र कुमार वर्मा की अध्यक्षता में हुई. जिसमें मंच उपाध्यक्ष ई सतीश प्रसाद वर्मा ने 27 दिसंबर को जिला मुख्यालय डुमरा में जिला चित्रांश सम्मेलन के आयोजन का एलान किया.
साथ ही जिले के तमाम चित्रांश समुदाय के लोगों से इसमें भाग लेने की अपील की. वहीं डॉ एसके वर्मा ने चित्रांश समुदाय के सामाजिक, आर्थिक व राजनीतिक पिछड़ेपन पर चर्चा की. संयोजक अखिलेंद्र नाथ वर्मा ने गांव-गांव से भी चित्रांशों से सम्मेलन में भाग लेने की अपील की. अखिल भारतीय चित्रगुप्त सेवा समिति के जिला सचिव सह अधिवक्ता कुमार अभिमन्यु श्रीवास्तव ने चित्रांशों की उपेक्षा पर रोष जताया, वहीं जिला सम्मेलन में अधिकाधिक भागीदारी की अपील की.
बैठक में सर्वसम्मति से पुपरी अनुमंडल के छह प्रखंडों के चित्रांशों की बैठक पुपरी में 19 नवंबर को कराने का निर्णय लिया गया. मौके पर कामरेड नरेंद्र प्रसाद सिन्हा, मुखिया प्रदीप सिन्हा, शिव शंकर प्रसाद वर्मा, हरि वंश प्रसाद, मीनू श्रीवास्तव, निशा देवी, संजय कुमार, राम रीक्ष्ण लाल कर्ण, रवि कुमार वर्मा व विवेका श्रीवास्तव समेत दर्जनों लोग मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement