27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नहीं आये कर्मचारी व अिधकारी, प्रमाण-पत्र ढूंढ़ते रहे लोग

बथनाहा : त्योहारों के चलते लंबी छुट्टी के बाद प्रखंड के आम लोग बड़ी संख्या में सोमवार को विभिन्न कामों को लेकर प्रखंड कार्यालय पहुंचे. हालांकि, लोगों को इस बार भी निराशा हाथ लगी. प्रखंड में बीडीओ विनय कुमार सिंह के अलावा अन्य कोई भी पदाधिकारी दोपहर करीब 12 बजे तक उपलब्ध नहीं थे. अंचल […]

बथनाहा : त्योहारों के चलते लंबी छुट्टी के बाद प्रखंड के आम लोग बड़ी संख्या में सोमवार को विभिन्न कामों को लेकर प्रखंड कार्यालय पहुंचे. हालांकि, लोगों को इस बार भी निराशा हाथ लगी.

प्रखंड में बीडीओ विनय कुमार सिंह के अलावा अन्य कोई भी पदाधिकारी दोपहर करीब 12 बजे तक उपलब्ध नहीं थे. अंचल कार्यालय, बीएओ कार्यालय, खाद्य आपूर्ति कार्यालय, बाल विकास परियोजना कार्यालय व मनरेगा कार्यालय के बाहर लोग संबंधित पदाधिकारियों का इंतजार कर रहे थे. इनमें महिलाएं भी शामिल थी. ज्यादातार लोगों को सीओ से काम था. अंचल कार्यालय में न तो पदाधिकारी और न कोई कर्मचारी मौजूद थे. कर्मचारियों की कुरसी पर बैठकर लोग अपना आवासीय व आय प्रमाण-पत्र समेत अन्य कागजातों की खोज कर रहे थे. कोई बाढ़ राहत में की गयी गड़बड़ी की शिकायत लेकर आया था तो कोई सालों से पेंशन की राशि नहीं मिलने की शिकायत लेकर आया था,
लेकिन लोगों को पदाधिकारियों के नदारद रहने के चलते खाली हाथ लौटना पड़ा. इसी बीच दिग्धी मुखिया प्रतिनिधि नागेंद्र भगत व बैरहा बराही पंचायत के मुखिया रामपुकार ठाकुर बीडीओ विनय कुमार सिंह के कार्यालय पहुंचकर पंचायत की विभिन्न समस्याओं को रखा. मुखिया रामपुकार ठाकुर ने बताया कि वे पिछले एक माह से सीओ अनिल कुमार चौधरी से मिलकर जानना चाहते हैं कि पंचायत में भेजी गयी बाढ़ अनुदान की राशि उचित लोगों के खाते में गया या अनुचित लोगों के खाते में, लेकिन उन्हें सीओ द्वारा जानकारी नहीं दी जा रही है.
बताया कि वे पता लगाते हुए रविवार को सीओ के आवास पर पहुंचे, लेकिन सीओ द्वारा टालमटोल कर सूचना उपलब्ध नहीं कराया गया. यह भी बताया कि दिवाली के पूर्व से ही सीओ अनिल कुमार चौधरी का मोबाइल लगातार स्वीच ऑफ मिल रहा है. छठ के एक दिन बाद एक बार उनके मोबाइल पर बात हुई, उसके बाद से पुन: उनका मोबाइल स्वीच ऑफ बताया जा रहा है.
कुछ इसी तरह की शिकायत कमलदह पैक्स अध्यक्ष रामलगन सिंह, बथनाहा पश्चिमी मुखिया पंकज कुमार व मझौलिया मुखिया राजीव रंजन झा समेत अन्य मुखियाओं की भी है. इस संबंध में बीडीओ विनय कुमार सिंह ने बताया कि दो दिन पूर्व उनकी तबीयत खराब थी. आज कार्यालय किस कारण से नहीं आये हैं, उन्हें पता नहीं है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें