35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मोरारी बापू के कथा को ले बनेगा भव्य पंडाल

सीतामढ़ी : आगामी छह से 14 जनवरी 2018 को मां जानकी की जन्मभूमि सीतामढ़ी में आयोजित होनेवाले पूज्य संत श्री मोरारी बापू के रामकथा को लेकर वृहद् तैयारियां की जा रही है. रविवार को तैयारियों का जायजा लेने पहुंचे विशेष सहयोगी रमेश चंद्र टिकमानी ने कथा स्थल का दौरा किया. नगर के सटे खड़का में […]

सीतामढ़ी : आगामी छह से 14 जनवरी 2018 को मां जानकी की जन्मभूमि सीतामढ़ी में आयोजित होनेवाले पूज्य संत श्री मोरारी बापू के रामकथा को लेकर वृहद् तैयारियां की जा रही है. रविवार को तैयारियों का जायजा लेने पहुंचे विशेष सहयोगी रमेश चंद्र टिकमानी ने कथा स्थल का दौरा किया. नगर के सटे खड़का में गोशाला समिति के खाली पड़े जमीन पर कथा का आयोजन होना है. विगत दिनों कथा स्थल के लिए उक्त जमीन का चयन किया गया था.
श्री टिकमानी ने कथा स्थल के विभिन्न कोणों का मुआयना करने के बाद कथा समिति से जुड़े पदाधिकारियों से विचार-विमर्श किया. पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि प्रमुख कथा वाचक पूज्य मोरारी बापू की कथा में इस बार मां जानकी ही यजमान होंगी. अभी तक जहां-जहां कथा वाचन होता था वहां हनुमान जी ही यजमान होते थे. रामकथा प्रेम यज्ञ समिति की चर्चा करते हुए कहा कि उक्त समिति ही कथा के आयोजक की भूमिका में होगी.
कथा स्थल पर 80 हजार स्क्वायर फीट में पंडाल का निर्माण किया जाना है. वहीं 1.50 लाख स्क्वायर फीट भूमि को खाली छोड़ा गया है. श्रद्धालुओं के बैठने के लिए पांच हजार से अधिक कुरसियों की व्यवस्था की गयी है. वही 50 हजार स्क्वायर फीट में सार्वजनिक भोजनालय की व्यवस्था है. इसमें आठ काउंटर बनेंगे. गोशाला चौक स्थित पार्टी जोन में बाहर से आये एवं कथा में कार्यरत लोगों के लिए नाश्ता से लेकर भोजन तक की व्यवस्था की गयी है.
कथा में शामिल सभी श्रद्धालुओं के लिए प्रसाद की भी व्यवस्था रहेगी. मौके पर ई अरविंद कुमार, अमित कुमार जोशी उर्फ गांधी, प्रदीप शर्मा, रामेश्वर प्रसाद सिंह, रितेश कुमार, राजकुमार चौधरी, पप्पू गोयनका, सज्जन हिसारिया, अजय सुंदरका, नरोत्तम व्यास, अश्विनी कुमार, शिव कुमार, हरिनारायण राय समेत कई लोग मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें