सीतामढ़ी : उदीयमान सूर्य को अर्घ देने के बाद पूरा दिन शहर में सन्नाटा पसरा रहा. हाल यह था कि शहर के प्रमुख चौक-चौराहा महंत साह चौक, गांधी चौक, सरावगी चौक, गुदरी रोड, कोट बाजार, किरण चौक, मेहसौल चौक, कारगिल चौक, भेवदेवपुर चौक, पासवान चौक व गौशाला चौक समेत सभी चौक-चौराहों पर विरानगी छायी हुई थी.
इक्के-दुक्के लोगों व वाहनों को ही आते-जाते देखा जा रहा था. दोपहर तक अधिकांश दुकानें बंद थी. दोपहर करीब बारह बजे के बाद शहर के इक्के-दुक्के दुकानें खुली, लेकिन ग्राहकों का इंतजार करना पड़ा. आमतौर पर हमेशा भीड़ रहनेवाले गुदरी बाजार में सन्नाटा पसरा था. यहां तक कि सिनेमा हॉलों में भी आम दिनों की अपेक्षा काफी कम भीड़ थी. टिकट काउंटरों पर इक्के-दुक्के दर्शक ही टिकट कटाते देखे गये.