डुमरा : लोक आस्था का चार दिवसीय महापर्व छठ का मंगलवार को नहाय खाय के साथ शुरुआत हो रहा है. व्रत को लेकर तैयारी जोरों पर है. वहीं छठ पूजा की प्रशासनिक तैयारी भी पूरी कर ली गयी है. डीएम व एसपी द्वारा संयुक्त रूप से आदेश जारी किया गया है.
Advertisement
छठ को लेकर तैनात किये गये दंडाधिकारी
डुमरा : लोक आस्था का चार दिवसीय महापर्व छठ का मंगलवार को नहाय खाय के साथ शुरुआत हो रहा है. व्रत को लेकर तैयारी जोरों पर है. वहीं छठ पूजा की प्रशासनिक तैयारी भी पूरी कर ली गयी है. डीएम व एसपी द्वारा संयुक्त रूप से आदेश जारी किया गया है. इसके तहत जहां पटाखों […]
इसके तहत जहां पटाखों की बिक्री पर रोक लगा दी गयी है,
वहीं छठ घाटों पर भी आतिशबाजी पर प्रतिबंध लगा दिया गया है. घाटों पर तैराकी व नावों के परिचालन पर पूर्णत: रोक लगा दिया गया है. इसके अलावा अस्पताल, एंबुलेंस, फायर बिग्रेड व एसडीआरएफ की टीम को अलर्ट किया गया है. विधि व्यवस्था की जिम्मेदारी प्रखंड स्तर पर बीडीओ, थानाध्यक्ष व सीओ को सौंपी गयी है. जबकि विधि-व्यवस्था बनाये रखने को लेकर जगह-जगह दंडाधिकारियों व पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की गयी है.
डीएम राजीव रौशन व एसपी हरि प्रसाथ एस ने संयुक्त रूप से छठ के अवसर पर प्रतिनियुक्ति किये गये दंडाधिकारियों को 25 अक्तूबर को दो बजे अपराह्न तक प्रतिनियुक्त स्थल पर रहने का निर्देश दिया है.
घाटों पर पटाखा छोड़ने पर रहेगा प्रतिबंध : डुमरा . छठ पूजा के दौरान घाटों के किनारे नाव के परिचालन व तैराकी पर रोक लगा दी गयी है. घाटों पर पटाखा छोड़ने व उसके बिक्री पर पूरी तरह प्रतिबंध लगा दिया गया है. सदर एसडीओ सत्येंद्र प्रसाद ने उक्त आदेश जारी करते हुए धारा 144 के तहत निषेधाज्ञा भी लागू की है. इस आदेश को सख्ती से लागू करने के लिए बीडीओ व सीओ के अलावा सीतामढ़ी, डुमरा, मेहसौल ओपी व पुनौरा ओपी के थानाध्यक्ष को विशेष निर्देश दिया गया है.
एसडीआरएफ की टीम तैनात
डुमरा : अनुमंडल क्षेत्र के चार स्थानों पर एसडीआरफ की टीम को तैनात करने के लिए सदर एसडीओ ने जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी को पत्र भेजा है. उन्होंने बताया हैं कि छठ पर्व को लेकर 26 व 27 अक्तूबर को रून्नीसैदपुर अंचल, बैरगनिया अंचल, सुप्पी अंचल व जिला मुख्यालय में टीम की आवश्यकता है.
वरीय अधिकारी नामित : डुमरा. छठ के दौरान विधि-व्यवस्था बनाये रखने के लिए जिले के तीन भागों में विभक्त कर अनुमंडलवार वरीय अधिकारी नामित किया गया है. सदर अनुमंडल के लिए एसी तो पुपरी के लिए डीडीसी को वरीय अधिकारी नामित किया गया है. जबकि बेलसंड के लिए डीपीजीआरओ को नामित किया गया है.
घाटों की सफाई का निर्देश : डुमरा . डीएम ने नगर निकायों के सभी कार्यपालक अधिकारियों को छठ घाटों की साफ-सफाई कराने का निर्देश दिया है. साथ ही घाटों पर महिलाओं के स्नान के बाद कपड़ा बदलने के स्थान पर घेराव की व्यवस्था कराने का निर्देश दिया है. वहीं घाटों के साथ-साथ गलियों में भी रोशनी की पर्याप्त व्यवस्था भी करायेंगे.
बताया गया हैं कि जिन घाटों पर पानी अधिक है, वहां लाल झंडा लगाने की जिम्मेवारी संबंधित बीडीओ को दी गयी है. ऐसे घाटों पर चिह्नित स्थानों पर लोगों को जाना प्रतिबंधित करेंगे. इससे संबंधित एक बोर्ड भी लगा देंगे. अधिक भीड़ वाले घाटों पर बैरिकेडिंग का कार्य थानाध्यक्ष की देख-रेख में कराने का निर्देश दिया गया है.
प्रशासनिक तैयारी पूरी
डीएम-एसपी ने संयुक्त रूप से
जारी किया आदेश
नदी घाटों में नावों के परिचालन
पर प्रशासन ने लगायी रोक
एंबुलेंस, फायर ब्रिगेड और एसडीआरएफ को किया अलर्ट
थानाध्यक्ष, बीडीओ व सीओ पर विधि व्यवस्था की जिम्मेदारी
महत्वपूर्ण दूरभाष नंबर
डीएम 9473191288
एसपी 9431822983
एसी 9473191289
डीडीसी 9431818360
फायर ब्रिगेड 06226 250001
नियंत्रण कक्ष सदर 06226 250316
नियंत्रण कक्ष पुपरी 06226 224289, 224811
नियंत्रण कक्ष बेलसंड 06226 281600
नियंत्रण कक्ष विद्युत 9065073300
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement