35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दीपावली व छठ पर्व को लेकर दुकानों में उमड़ रही ग्राहकों की भीड़

सीतामढ़ी : दिवाली व छठ पर्व को लेकर व्यावसायिक प्रतिष्ठानों को दुल्हन की तरह सजाया गया है. ग्राहकों को अपनी ओर आकर्षित करने के लिए व्यवसायियों द्वारा विशेष उपहार, छूट व फाइनेंस समेत अन्य सुविधाओं का लाभ ग्राहकों को उपलब्ध कराया जा रहा है. वहीं शहर स्थित व्यावसायिक प्रतिष्ठानों की अपनी तैयारी के अलावा प्रभात […]

सीतामढ़ी : दिवाली व छठ पर्व को लेकर व्यावसायिक प्रतिष्ठानों को दुल्हन की तरह सजाया गया है. ग्राहकों को अपनी ओर आकर्षित करने के लिए व्यवसायियों द्वारा विशेष उपहार, छूट व फाइनेंस समेत अन्य सुविधाओं का लाभ ग्राहकों को उपलब्ध कराया जा रहा है.
वहीं शहर स्थित व्यावसायिक प्रतिष्ठानों की अपनी तैयारी के अलावा प्रभात खबर के शॉपिंग फेस्टिवल में स्पांसर की भूमिका निभा रहे व्यावसायिक प्रतिष्ठानों के ग्राहकों को दोहरा लाभ मिल रहा हैं.
शॉपिंग फेस्टिवल में स्पांसर की भूमिका निभा रहे बिरयानी महल, प्रकाश स्टील, पूजा बैटरी, राज टच एंड राज कलेक्शन एंड बचपन टच, अमृतवाणी, अट्रैकशन, भारत साउंड सर्विस व गंगा बैटरी के ग्राहकों को दो सौ रूपये से अधिक की खरीद पर प्रभात खबर के लक्की ड्रा में भाग लेकर उपहार लेने का मौका मिल रहा है. यहीं वजह हैं कि उक्त दुकानों में सामग्री खरीदारी के लिए ग्राहकों की बड़ी संख्या में भीड़ जुटी रही है.
बिरयानी महल की बढ़ रही विश्वसनीयता : दीपावली व छठ पर्व के अवसर पर अपने खास व लजीज व्यंजन को लेकर कम समय में ग्राहकों की विशेष पसंद में शामिल हो चुके मेहसौल चौक, सुरसंड रोड स्थित बिरयानी महल ने भी ग्राहकों के लिए विशेष तैयारी कर रखी है.
संचालक ने बताया कि उनके कड़ी मेहनत व विश्वसनीयता का परिणाम है कि उन्हें कम समय में बड़ी कामयाबी मिली है. यहां ग्राहकों के स्वाद को ध्यान में रखते हुए व्यंजन बनाया जाता हैं. किसी तरह के शिकायत मिलने पर दूसरा अवसर ग्राहकों को नहीं दिया जाता हैं. वहीं ग्राहकों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए 30 किमी तक नि:शुल्क होम डिलिवरी भी की जाती हैं. जिससे ग्राहकों में बिरयानी महल अधिक प्रसिद्ध होता जा रहा है.
प्रकाश स्टील में ग्राहकों की भीड़
शहर के मेन रोड स्थित सेंट्रल मार्केट के सामने स्थित प्रकाश स्टील आधुनिक बरतन के विक्रेताओं में शामिल हो चुके हैं. गुणवत्तापूर्ण कांसा, पीतल, फूल व स्टील की बरतन बेचने को लेकर कम समय में उनके प्रतिष्ठान की विश्वसनीयता ग्राहकों के बीच बन चुकी हैं.
यही कारण है कि आम दिनों के अलावा पर्व के समय ग्राहकों की भीड़ उनके प्रतिष्ठान पर उमड़ी रहती हैं. संचालक दीपक कुमार ने बताया कि उनके प्रतिष्ठान में हर्वल्स, फिलिप्स, उषा, बजाज, मिलटन, हॉकीज, यूनाइटेड व प्रेस्टीज समेत अन्य ब्रांडेड कंपनी का बरतन की बिक्री हो रही हैं. दशहरा व धनतेरस के अवसर पर ग्राहकों के लिए विशेष छूट की व्यवस्था की गयी हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें