सीतामढ़ी : सीतामढ़ी शहर के जानकी स्थान मुहल्ले के पास सोमवार की सुबह दो गुटों के बीच हुए झड़प मामले में आरोपिताें की तलाश में बुधवार को भी पुलिसिया छापेमारी जारी रहीं. इंस्पेक्टर मुकेशचंद्र कुंवर व नगर थानाध्यक्ष अनिल कुमार शर्मा के नेतृत्व में पुलिस की टीम अलग-अलग इलाकों में छापेमारी करती रहीं. वहीं हंगामे के दौरान की गयी वीडियोग्राफी व फोटोग्राफी के आधार पर पुलिस की टीम उपद्रवियों को चिन्हित करती रही.
इसके पूर्व मंगलवार की आधी रात तक डीएम राजीव रौशन व एसपी हरि प्रसाथ एस तथा एसडीपीओ सदर डॉ कुमार वीर धीरेंद्र शहर में भ्रमण करते रहे. साथ ही नगर थाने में बैठक कर पूरे मामले की मानीटरिंग करते रहे. घटना के बाद इलाके में तनाव है. तनाव के मद्देनजर चप्पे-चप्पे पर सशस्त्र बल तैनात किया गया है. जानकी स्थान मंदिर की भी सुरक्षा बढ़ा दी गयी है. वहीं एसएसबी जवान भी इलाके में तैनात किये गये है. बताते चले की सोमवार की सुबह जानकी स्थान के पास कबारी बस्ती व दलित बस्ती के लोगों के बीच हुये हिंसक झड़प के बाद समाज दो गुटों में बंट गया था. स्थिति को नियंत्रित करने गयी पुलिस टीम पर पथराव किया गया था.
इसके बाद पुलिस ने लाठी चार्ज कर स्थिति संभाली थी. साथ ही मौके से 13 लोगों को हिरासत में लिया था. देर शाम एसपी हरि प्रसाथ एस ने नगर थाना पहुंच कर हिरासत में लिए गए लोगों से पूछताछ की थी. पूछताछ के बाद बेकसुर लोगों को मुक्त कर दिया गया था. मंगलवार को घटना की बाबत दंडाधिकारी के पद पर तैनात मुजफ्फरपुर जिले के सरैया थाना के गोपीनाथपुर निवासी सह जिला अंकेक्षण पदाधिकारी के पद पर तैनात शत्रुध्न प्रसाद सिंह के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज की गयी थी.
जिसमें कुल 11 लोगों को नामजद किया गया था, वहीं इसके अलावा 300 अज्ञात को भी आरोपित किया था. दर्ज प्राथमिकी में पुलिस-प्रशासन के अधिकारियों पर पथराव करने, दो प्रशासनिक वाहन को क्षतिग्रस्त करने, प्रशासनिक आदेश का उल्लंघन करने व सामाजिक सदभाव बिगाड़ने का का आरोप लगाया गया था.
पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए वार्ड छह के पार्षद सह नगर परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष मो इरशाद अहमद, उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले के नोनहारा थाना के नूरपुर निवासी शिवचंद्र प्रजापति के पुत्र सूरज प्रजापति, सीतामढ़ी शहर के ब्रहमस्थान नोनिया टोली निवासी नंद किशोर प्रसाद के पुत्र मिंटू कुमार, मंडल नगर निवासी बिरजू गोस्वामी के पुत्र गोलू कुमार, मुकेश कुमार व राजा कुमार को जेल भेज दिया था. वहीं नामजद आरोपियों वीरेंद्र प्रसाद, गोपाल कुमार, आशीष कुमार, जावेद मल्लिक, मनेर स्वर्णकार व शंकर स्वर्णकार की तलाश में छापेमारी कर रहीं है.