35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शहर में पुलिस का फ्लैग मार्च

सीतामढ़ी : दुर्गापूजा में शांति व्यवस्था को लेकर मेहसौल ओपी की पुलिस ने बुधवार को शहर में फ्लैग मार्च किया. ओपी प्रभारी एजाज कौशर के नेतृत्व में सीमा सशस्त्र बल(एसएसबी) के जवानों ने पैंथर मोबाइल के साथ शहर के डुमरा रोड, कारगिल चौक, राजोपट्टी, बाइपास रोड, मेहसौल चौक, आजाद चौक, स्टेशन रोड, सुरसंड रोड, बसबरिया […]

सीतामढ़ी : दुर्गापूजा में शांति व्यवस्था को लेकर मेहसौल ओपी की पुलिस ने बुधवार को शहर में फ्लैग मार्च किया.

ओपी प्रभारी एजाज कौशर के नेतृत्व में सीमा सशस्त्र बल(एसएसबी) के जवानों ने पैंथर मोबाइल के साथ शहर के डुमरा रोड, कारगिल चौक, राजोपट्टी, बाइपास रोड, मेहसौल चौक, आजाद चौक, स्टेशन रोड, सुरसंड रोड, बसबरिया समेत कई जगहों पर फ्लैग मार्च किया. ओपी प्रभारी ने बताया कि पूजा में शांति व्यवस्था को लेकर प्रशासनिक आदेश के तहत फ्लैग मार्च किया जा रहा है. फ्लैग मार्च में अनि रवींद्र सिंह समेत अन्य जवान शामिल थे.
कार्यपालक पदाधिकारी ने शहर का लिया जायजा: सीतामढ़ी . नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी तारकेश्वर प्रसाद साह ने दुर्गा पूजा के मद्देनजर मंगलवार को शहर व विसर्जन घाटों का जायजा लिया. उन्होंने कहा कि नगर परिषद की कचरा उठानेवाले सभी टीपरों को कचरा उठाव के लिए लगाया गया है. अभियान चलाकर सभी वार्डों की सफाई करायी गयी है.
लखनदेई नदी के विसर्जन स्थलों की सफाई करायी गयी है. वहां विसर्जन से संबंधित सभी प्रकार की तैयारियां की जा रही है. नगर परिषद द्वारा शहर के चप्पे-चप्पे पर बैनर-पोस्टर लगाकर लोगों से स्वच्छता व विधि-व्यवस्था समेत अन्य चीजों के लिए जागरूक किया जा रहा है.
सभी बैनर-पोस्टर पर जिले के सभी वरीय प्रशासनिक अधिकारियों के संपर्क नंबर दिये गये हैं ताकि आवश्यकता पड़ने पर श्रद्धालु आसानी से प्रशासन के लोगों तक सूचना पहुंचा सके.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें