28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जलाये जायेंगे 51-51 हजार दिये

सीतामढ़ : नवरात्र के अवसर पर शहर व आसपास के क्षेत्रों में एक से बढ़कर एक पूजा पंडाल व प्रतिमाओं का निर्माण कराकर माता दुर्गा की पूजा-अर्चना की जाती है, लेकिन पुनौरा मध्य विद्यालय में हर साल बनाए जानेवाले राष्ट्रभक्ति को दर्शाता पूजा पंडाल व पुनौरा धाम स्थित सीता कुंड समेत संपूर्ण मंदिर परिसर में […]

सीतामढ़ : नवरात्र के अवसर पर शहर व आसपास के क्षेत्रों में एक से बढ़कर एक पूजा पंडाल व प्रतिमाओं का निर्माण कराकर माता दुर्गा की पूजा-अर्चना की जाती है, लेकिन पुनौरा मध्य विद्यालय में हर साल बनाए जानेवाले राष्ट्रभक्ति को दर्शाता पूजा पंडाल व पुनौरा धाम स्थित सीता कुंड समेत संपूर्ण मंदिर परिसर में सप्तमी, अष्टमी व नवमी के अवसर पर पूजा समिति की ओर से जलाये जानेवाले 51-51 हजार दिया खास आकर्षण का केंद्र रहता है. अस्पताल रोड में बैनर-पोस्टर लगाकर श्रद्धालुओं को स्वच्छता का संदेश दिया जा रहा है.

दुर्गा पूजा के अवसर पर पांच सौ बल की हुई है तैनाती: शिवहर. एसपी प्रकाश नाथ मिश्र ने बताया कि जिले में 98 स्थानों पर भगवती दुर्गा की पूजा की जाती है. जबकि 81 स्थानों पर मुहर्रम को ताजिया निकाल जाता है. कहा कि दुर्गा पूजा को लेकर सभी पूजा समितियों ने लाइसेंस प्राप्त कर लिया है. कहा शिवहर थाना क्षेत्र में 27, पिपराही में 19 पुरनहिया में 12, डुमरी में 12, तरियानी में 22 व तरियानी छपड़ा में 6 स्थानों पर दुर्गा पूजा की जाती है.
जबकि शिवहर में 20, पिपराही में 21 पुरनहिया में 10 श्यामपुर भटहां थाना क्षेत्र में 8 तरियानी में 19,छपड़ा थाना क्षेत्र में तीन स्थानों पर मोर्हरम की ताजिया निकाली जाती है. कहा कि शांति व्यवस्था को लेकर 966 पर 107 की कार्रवाई की गयी है. 12 वारंट निर्गत किये गये हैं. दुर्गा पूजा व मुहर्रम को लेकर 56 बंध पत्र भरवाये गये हैं. कहा कि पूजा व मोहर्रम के अवसर पर पांच सौ पुलिस बल की तैनाती की गयी है. जिसमें सौ होमगार्ड जवान का आवंटित किया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें