-उ.बिहार में 16.75 लाख जब्त, सात हिरासत में
सीतामढ़ी/गायघाट/मोतिहारीः लोकसभा चुनाव के मद्देनजर उत्तर बिहार में वाहनों की चेकिंग के दौरान शुक्रवार को अगल-अलग जगहों से 16.75 लाख रुपये नगद जब्त किये गए. सीतामढ़ी के रून्नसैदपुर टॉल प्लाजा पर बोलेरो व बाइक सवार लोगों से 7.80 लाख रुपये बरामद किये गए. वहीं, मुजफ्फरपुर में गायघाट के मैठी टॉल प्लाजा के पास एक निजी कार से पुलिस ने 6.36 लाख नगद रुपये बरामद किये. उधर, मोतिहारी से ढाका जा रहे बाइक सवार तीन युवकों से सिकरहना नदी पुल के पास 2.59 लाख रुपये बरामद किये गए. इन मामलों में सात लोगों को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है.
रून्नीसैदपुर (सीतामढ़ी). सीओ समीर कुमार व थानाध्यक्ष नितेंद्र कुमार शुक्रवार की शाम एनएच-77 पर रून्नी टॉल प्लाजा के समीप वाहनों की चेकिंग कर रहे थे. इसी क्रम में मुजफ्फरपुर से रून्नीसैदपुर की ओर आ रही एक बोलेरो (बीआर 32 जे 8365) पर सवार राजीव कुमार सिंह, रामनगर गायघाट निवासी के पास से छह लाख रुपये बरामद किये गए. राजीव के अनुसार वह मेसर्स यदुवंश कुमार सिंह कंस्ट्रक्शन कंपनी के पार्टनर हैं. वे पुपरी जा रहे थे जहां उनकी कंपनी बलहा से भंटाबारी तक पथ निर्माण कार्य रही है. बोलेरो पर राजीव के अलावा चालक शिवेंदु राय सवार था. सूचना पर आयकर अधिकारी एके अंसारी व सहायक राजन कुमार टॉल प्लाजा पहुंचे. आयकर अधिकारी ने बताया कि बोलेरो से बरामद राशि काला धन नहीं है. यह राशि बैंक से निकाली गयी है.
उधर, मुजफ्फरपुर से आ रही पैशन प्रो बाइक (बीआर 06एसी 6898) सवार से एक लाख 80 हजार रुपये बरामद किये गये. पुलिस बाइक पर सवार नेहाल अहमद एवं कुणाल कुमार से पूछताछ की जा रही है.
गायघाट. थाना क्षेत्र के मैठी टॉल प्लाजा के पास थानाध्यक्ष रमन कुमार के नेतृत्व में गायघाट पुलिस टॉल प्लाजा के पास वाहनों की सघन चेकिंग की जा रही थी. इसी बीच दरभंगा से मुजफ्फरपुर आ रही एक स्वीफ्ट डिजायर कार (बीआर 06 एइ 1192) में सवार कुछ लोगों ने पुलिस को देखकर चकमा देने का प्रयास किया. पुलिस ने जब तलाशी ली, तो कार की सीट के नीचे से एक बैग में छह लाख 36 हजार रुपये मिले. कार पर सवार लोगों ने उक्त राशि के बारे में स्पष्ट जानकारी नहीं दी. पुलिस ने उन दोनों को हिरासत में ले लिया है. हिरासत में लिये गये युवकों की पहचान जीरो माइल मुजफ्फरपुर निवासी उमाशंकर प्रसाद व पारू थाना के लालू छपरा निवासी अवधेश कुमार पटेल के रूप में की गयी है़ गायघाट पुलिस ने जांच के लिए इनकम टैक्स के पदाधिकारी को सूचना दी है़
मोतिहारी/चिरैया. पुलिस ने वाहन जांच के दौरान शुक्रवार को बाइक सवार तीन लोगों के पास से दो लाख 59 हजार पांच सौ रुपये बरामद किये. पुलिस तीनों व्यक्ति को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. अंचल निरीक्षक राज बर्धन गुप्ता के बयान पर तीनों के विरुद्ध आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन का मामला दर्ज किया गया है. हिरासत में लिये गये तीनों व्यक्ति ढाका थाना क्षेत्र के करसहिया गांव निवासी नेक महमद, जुमन अंसारी व मोहम्मद सेराज हैं. वे बाइक (बीआर30एच/1147) से मोतिहारी से ढाका की तरफ जा रहे थे.