सीतामढ़ी/ रीगा : सीतामढ़ी में युवती की गला दबा कर हत्या कर दी गयी. शव को सीतामढ़ी-बैरगनिया रेलखंड के रीगा थाने की भवदेपुर गुमटी के पास रेलवे ट्रैक पर फेंक दिया गया. रेलवे ट्रैक पर शव मिलने के बाद इलाके में सनसनी फैल गयी. वहीं घंटों शव रेलवे ट्रैक पर पड़ा रहा. जीआरपी ने रेलवे ट्रैक पर होने के बावजूद शव को कब्जे में नहीं लिया गया.
Advertisement
युवती की हत्या कर रेलवे ट्रैक पर फेंका शव
सीतामढ़ी/ रीगा : सीतामढ़ी में युवती की गला दबा कर हत्या कर दी गयी. शव को सीतामढ़ी-बैरगनिया रेलखंड के रीगा थाने की भवदेपुर गुमटी के पास रेलवे ट्रैक पर फेंक दिया गया. रेलवे ट्रैक पर शव मिलने के बाद इलाके में सनसनी फैल गयी. वहीं घंटों शव रेलवे ट्रैक पर पड़ा रहा. जीआरपी ने रेलवे […]
युवती की हत्या
इतना नहीं सुबह साढ़े आठ बजे सीतामढ़ी से बैरगनिया की ओर जानेवाली ट्रेन को पास कराने के लिए जीआरपी प्रभारी ने शव को ट्रैक से हटवा बगल में रखवा दिया. इसके बाद स्थानीय लोगों में आक्रोश दिखा. सूचना के बाद नगर थानाध्यक्ष अनिल कुमार शर्मा व रीगा थानाध्यक्ष ललन कुमार सशस्त्र बल के साथ मौके पर पहुंचे,
वहीं जीआरपी प्रभारी तारकेश्वर प्रसाद को बुलवाया. इसके बाद पुलिस व जीआरपी के बीच घंटों ठनी रही. एसपी व रेल एसपी से नगर थानाध्यक्ष व जीआरपी प्रभारी ने मोबाइल पर बात की. बावजूद इसके जीआरपी ने शव लेने से इनकार कर दिया. आखिरकार एसपी हरि प्रसाथ एस के निर्देश पर रीगा पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा.
पोस्टमार्टम के बाद पहचान के लिए शव को सदर अस्पताल में रखा गया है. सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम में युवती का गला दबा कर हत्या करने की पुष्टि हुई है. घटना की बाबत चौकीदार जितेंद्र कुमार द्वारा रीगा थाने में अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. बताते चले की गुरुवार की सुबह सीतामढ़ी शहर से सटे रीगा थाना क्षेत्र के भवदेपुर के पास रेलवे ट्रैक पर उक्त युवती का शव मिलने से सनसनी फैल गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement