21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हादसे में मृत शिक्षक थे मधुबनी निवासी

डुमरा : दुर्गापूजा व मुहर्रम को लेकर 26 सितंबर से 2 अक्तूबर तक शहर में चलने वाली वाहनों के लिये प्रशासनिक स्तर से नया आदेश जारी किया गया है. उक्त अवधी में लागू की गयी नयी यातायात व्यवस्था सुबह 8 बजे से रात के 12 बजे तक प्रभावी रहेगा. डीएम राजीव रौशन के आदेश पर […]

डुमरा : दुर्गापूजा व मुहर्रम को लेकर 26 सितंबर से 2 अक्तूबर तक शहर में चलने वाली वाहनों के लिये प्रशासनिक स्तर से नया आदेश जारी किया गया है. उक्त अवधी में लागू की गयी नयी यातायात व्यवस्था सुबह 8 बजे से रात के 12 बजे तक प्रभावी रहेगा. डीएम राजीव रौशन के आदेश पर एसडीओ सत्येंद्र प्रसाद व सदर एसडीपीओ डा कुमार वीरधीरेंद्र ने संयुक्त रूप से यातायत व्यवस्था का आदेश जारी किया गया है. बताया गया है कि सीतामढ़ी शहर में कोई भी भारी व बड़ा वाहन प्रवेश नहीं करेगा.

बथनाहा, बेला, सुरसंड, सोनबरसा, भीठ्ठामोड से आने व जाने वाले वाहनों का परिचालन मोहनपुर चौक तक हीं होगा. सभी वाहन वहीं से एनएच 77 तक की ओर वापस लौटेगें. मुजफ्फरपुर व पुपरी से आने वाली बस विश्वनाथपुर रेलवे गुमटी अथवा कांटा चौक के पास हीं एनएच 77 तक आयेगी व वहीं से मुजफ्फरपुर के लिए प्रस्थान करेगी. रीगा व मेजरगंज से आने वाली बस सिद्धिविनायक होटल के समीप वाले पुल से पहले रूकेगी व वहीं से प्रस्थान करेगी. मुजफ्फरपुर से आनेवाली सरकारी बसे एनएच 77 पर कांटा चौक तक जायेगी वही से मुजफ्फरपुर के लिये प्रस्थान करेगी. कोई बस शहर में प्रवेश नहीं करेगी.

बताया गया है कि अनुमति प्राप्त वाहनों को छोड़कर कोई भी चारपहिया छोटी गाड़ी का परिचालन 4 बजे शाम से 2 बजे रात तक मेहसौल चौक से पश्चिम लखनदेई पुल डुमरा बड़ी बाजार चौक से मेहसौल व पुनौरा धाम से जानकी स्थान व जानकी स्थान से महंथ चौक के बीच बंद रहेगा.

टेंपो के प्रवेश पर रोक : शहर में टेंपो के परिचालन के लिये दिशा-निर्देश जारी किया गया है. डुमरा से सीतामढ़ी जाने वाली टेंपो का परिचालन कारगील चौक, सीता सेतू, बस स्टैंड चकमहिला व मध्य विद्यालय मधुबन परोरी होते हुए डुमरा आयेगी. इसके लिए उक्त रूट को वन वे रखा गया है. वहीं, आजाद चौक से आनेवाली टेंपो महसौल ओपी के सामने बस स्टैंड तक ही आयेगी एवं वहीं से लाट जायेगी. डुमरा से गौशाला जाने वाले टेंपो को बड़ी बाजार-मधुबन होते हुए खड़का चौक तक ही जायेगा व वही से वापस आायेगा. रीगा से आनेवाले टेम्पों सिद्धिविनायक होटल तक ही जायेगा व वहीं से वापस आयेगा. बेलसंड-शिवहर से आने जाने वाली टेम्पो खड़का चौक-ढ़ोली चौक-बनचौरी-पमरा होते हुए अपने गंतव्य की ओर जायेगी.
पार्किंग के लिए स्थल चिह्नित : मुजफ्फरपुर की ओर से सीतामढ़ी शहर की ओर आनेवाली बड़े वाहनो के लिये सिमरा पुलिस लाईन के पहले पार्किग स्थल निर्धारित किया गया है. शिवहर-बेलसंड की ओर से आनेवाली बड़े वाहनों के पार्किग स्थल पमरा पुल से पहले रहेगा. रीगा की ओर से आनेवाले बड़े वाहनों के लिये पार्किग स्थल सिद्धिविनायक होटल के पास रीगा की ओर पुल से पहले रहेगा.
सोनवरसा व सुरसंड की ओर से आनेवाले बड़े वाहनो के लिये पार्किग स्थल मोहनपुर चौक पर सोनवरसा की जानेववाले का रास्ता में रहेगा. मधुबनी-पुपरी की ओर से आनेवाली बड़े वाहनो का पार्किग स्थल एनएच 77 पर कांटा चौक से पहले रहेगा.
उक्त व्यवस्था को संचालित करने के लिये अधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें