सीतामढ़ी : जिले में अवैध शराब के कारोबार व पियक्कड़ों के खिलाफ चलाये गये अभियान के दौरान पुलिस की टीम ने अलग-अलग स्थानों पर छापेमारी कर जहां बड़ी मात्रा में शराब जब्त किया है. वहीं कारोबारी व पियक्कड़ समेत 10 लोगों को गिरफ्तार किया है. नगर थाना पुलिस ने शराब के नशे में पुनौरा निवासी संजीत महतो को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.
Advertisement
सीतामढ़ी में अवैध शराब जब्त, 10 गिरफ्तार
सीतामढ़ी : जिले में अवैध शराब के कारोबार व पियक्कड़ों के खिलाफ चलाये गये अभियान के दौरान पुलिस की टीम ने अलग-अलग स्थानों पर छापेमारी कर जहां बड़ी मात्रा में शराब जब्त किया है. वहीं कारोबारी व पियक्कड़ समेत 10 लोगों को गिरफ्तार किया है. नगर थाना पुलिस ने शराब के नशे में पुनौरा निवासी […]
सुप्पी : सुप्पी ओपी पुलिस ने सीतामढ़ी-बैरगनिया मुख्य पथ में विशुनपुर कामदेव गांव के समीप छापेमारी कर 45 लीटर नेपाली सौफी शराब के साथ दो शराब कारोबारी को गिरफ्तार किया है. वहीं होंडा साइन बाइक नंबर बीआर 30 जे -3281 जब्त किया है. गिरफ्तार शराब कारोबारी की पहचान रीगा थाना क्षेत्र के रेवासी पकड़ी गांव निवासी विमलेश कुमार व विक्रम कुमार के रूप में की गयी है. हालांकि कार्रवाई के दौरान एक कारोबारी फरार होने में कामयाब रहा. इसकी पुष्टि ओपी प्रभारी प्रवीण कुमार प्रभाकर ने की है. फरार कारोबारी की पहचान सुजीत कुमार के रूप में की गयी है.
बैरगनिया: स्थानीय थाने की पुलिस ने शराब के नशे में हंगामा कर रहे चार पियक्कड़ को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार पियक्कड़ों की पहचान नगर पंचायत के वार्ड 15 नोनिया टोला निवासी श्याम कुमार, राम बली महतो, अशोगी निवासी अशोक सिंह व जोरियाही निवासी जमील अख्तर के रूप में की गयी है. थानाध्यक्ष सुजीत कुमार ने पुष्टि करते हुए बताया कि अवर निरीक्षक विजय कुमार सिंह,गुप्ता प्रसाद सिंह व गुरुदेव प्रसाद सिंह के नेतृत्व में गश्ती पर गयी पुलिस की टीम ने नगर के नोनिया टोला के पास शराब के नशे में हंगामा करने के दौरान चारों पियक्कड़ को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार पियक्कड़ के खिलाफ उत्पाद अधिनियम के अंतर्गत प्राथमिकी दर्ज कर उसे न्यायिक हिरासत में भेजा गया है.
सुरसंड : सुरसंड पुलिस ने स्थानीय मीना बाजार के समीप शराब के नशे में हंगामा कर रहे एक पियक्कड़ को गिरफ्तार कर लिया. जिसकी पहचान सुरसंड उतरी निवासी रामअशीष पासवान के पुत्र रवि पासवान के रूप में हुई है. इस संबंध में सुरसंड निवासी किराना दुकानदार पप्पू कुमार के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. दर्ज प्राथमिकी में वादी ने कहा है कि आरोपी शराब के नशे में दुकान पर आया और उधार सामान लेकर जाने लगा. जब उससे पैसे की मांग की गयी तो उसके साथ गाली गलौज करने लगा. इसी बीच गश्ती पर निकले थानाध्यक्ष अजय कुमार व दारोगा श्यामबिहारी उपाध्याय ने उसे गिरफ्तार कर लिया. जिसे गुरुवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.
रीगा : रीगा पुलिस ने दो अलग-अलग कार्रवाई के दौरान 82 बोतल शराब जब्त किया है, वहीं एक कारोबारी को गिरफ्तार किया है. थाना क्षेत्र के चंडीहा गांव में छापेमारी कर शंकर मलिक को 12 बोतल नेपाली सौफी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया. इसकी पुष्टि थानाध्यक्ष ललन कुमार ने की है. वहीं दूसरी ओर रीगा -सुप्पी पथ में बभनगामा उच्च विद्यालय के निकट सड़क के बगल के गड्ढे में 70 बोतल नेपाली सौंफी शराब लावारिस हालत में बरामद किया गया है.
नानपुर : नानपुर पुलिस ने थाना क्षेत्र के महुआगाछी बाजार पर छापेमारी कर दो बोतल शराब के साथ गौड़ा निवासी अशर्फी राय के पुत्र वकील राय को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement